नई दिल्ली। पठान फिल्म को सिनेमाघर में बहुत सराहना मिली। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया कि उसके सामने कई अन्य फिल्म टिक नहीं सकीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाते चली गई और आज पठान एक ऐसी हिंदी भाषा फिल्म बन गई है। जिसने भारत में बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है। पहले इस फिल्म का जोरों से बहिष्कार हो रहा था। लेकिन उसके बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और रिकार्ड्स पर रिकॉर्ड तोड़ दिए। अब पठान फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो गई है और रिलीज़ होते ही ओटीटी प्लेटफार्म पर भी पठान ने हंगामा मचा दिया है।
This Torture Scene has been added the Extented Version..?
“Teri Hindi Bohot Achhi Hai, Teri Maa Hindustan Gayi Thi Ya Joint Operation” ??#PathaanOnPrime pic.twitter.com/dPWvjT5x9R
— ?Sourav Srkian Das? (@SrkianDas04) March 22, 2023
आपको बता दें बीती रात पठान फिल्म को अमेज़न प्राइम के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया। जब फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ हुई तो देखने वाले दर्शकों की भीड़ ओटीटी पर पहुंच गई। आपको हमने पहले भी बताया था कि पठान फिल्म को ओटीटी पर जब रिलीज़ किया जाएगा तो दर्शक उन सीन्स को देख पाएंगे जो उन्होंने सिनेमाघर में नहीं देखा था। यानि दर्शकों को एक्सट्रा सीन्स के मजे देखने को मिलने वाले थे।
Rate this look of #SRK from #Pathaan deleted scenes out of 10 pic.twitter.com/nUENzaYHrd
— Harminder ??? (@Harmindarboxoff) March 22, 2023
पठान की पहले खूब तारीफ हो रही थी और अब जब ओटीटी पर पठान के डिलीटेड सीन को रिलीज़ किया गया तो दर्शकों का कहना था अगर इन सीन्स के साथ फिल्म रिलीज़ हुई होती तो और भी जलवा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काटती। लोगों का मानना है कि अगर पठान फिल्म को इन सीन्स के साथ रिलीज़ किया गया होता तो ये सीन्स थिएटर में आग लगा देते।
#Pathaan FDFS on Prime Video
I said a long time ago that deleted scenes will be added to Prime video today
(8scenes cut 25jan
Today 5 added)It was very difficult to see this scene
And tears came to my eyes#PathaanOnPrime #ShahRukhKhan #johnAbraham #DeepikaPadukone #yrf pic.twitter.com/7wGelnDbRi— Filmy imran Ali (@AliFilmy) March 22, 2023
पठान फिल्म के करीब 3 बेहतरीन सीन्स के साथ ओटीटी पर रिलीज़ किया गया है। अब ऐसे में जो दर्शक पठान फिल्म के इन वर्जन को देख चुके हैं वो लगातार ट्विटर पर उनकी तारीफ कर रहे हैं। अगर आपने अभी तक सिनेमाघर में जाकर पठान फिल्म नहीं देखी है तो ये मौका आपके पास है जब आप अब घर बैठे पठान का मजा ले सकते हैं वो भी कुछ उन सीन्स के साथ जो सिनेमाघर में नहीं दिखाए गए।