नई दिल्ली। शाहरुख खान की पठन फिल्म हर जगह चर्चा में है। हर तरफ उसकी तारीफ हो रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी पठान फिल्म लगातार रिकॉर्ड बनाते जा रही है। पठान फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी सराही जा रही है और विदेश में अच्छा बिजनेस कर भी रही है। करीब 31 मिलियन डॉलर का कारोबार पठान फिल्म ने विदेश में कर लिया है और भारत में भी फिल्म करीब 300 करोड़ रूपये के करोबार की तरफ बढ़ रही है। कल पठान फिल्म की तारीफ करते हुए जाने माने ऑथर पाउलो कोएल्हो ने ट्वीट किया था जिसके बाद शाहरुख खान ने भी ऑथर का शुक्रिया अदा किया है। क्या कहा है ऑथर पाउलो कोएल्हो ने और उसका कैसे जवाब दिया है शाहरुख खान ने यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।
King. Legend . Friend. But above all
GREAT ACTOR
( for those who don’t know him in the West, I strongly suggest “My name is Khan- and I am not a terrorist”) https://t.co/fka54F1ycc— Paulo Coelho (@paulocoelho) February 2, 2023
4 साल बाद पठान सिनेमाघर में लौटकर आए तो सभी ने उनकी तारीफ़ की और हर तरफ से ये आवाज़ उठीं कि शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री को बचाया है। शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री को फिर से जीवन दे दिया है। कई सेलेब्रिटी ने फिल्म की तारीफ की और कई डायरेक्टर ने भी फिल्म की सराहना की है। जिसके बाद कल एक ट्वीट ने पठान फिल्म को एक और पहचान दे दी, जब पाउलो कोएल्हो ने शाहरुख खान के लिए ट्वीट किया और खुद को शाहरुख खान का सबसे बड़ा फैन बताया।
You are always too kind my friend. Let us meet up sooner than soon!! Bless you https://t.co/7jLTJ4I8ec
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 3, 2023
कल पाउलो कोएल्हो ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “लीजेंड, मित्र और एक महान एक्टर।” साथ ही साथ पाउलो कोएल्हो ने लिखा,”जो लोग वेस्ट में शाहरुख खान को नहीं जानते हैं उन्हें शाहरुख खान की फिल्म माई नेम इज़ खान देखनी चाहिए।” जिसके बाद अब शाहरुख खान ने भी पाउलो कोएल्हो के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है, “आप बहुत दयालु हैं मेरे मित्र। जल्द से जल्द मिलते हैं।”
आपको बता दें पाउलो कोएल्हो ने शाहरुख का वो वीडियो ट्वीट किया है जिसमें शाहरुख खान अपने घर की बालकनी पर खड़े होकर अपने फैंस से रूबरू हो रहे हैं और उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं। वहीं इसी बीच पठान फिल्म के पार्ट 2 की चर्चा भी जोरों से चल रही है और लोग पठान 2 फिल्म बनाने के लिए भी मेकर्स से गुजारिश कर रहे हैं। वहीं मेकर्स के ऊपर अब YRF SPY UNIVERSE का भी दबाव आ रहा है क्योंकि अब दर्शक उससे जुड़ी और फिल्म देखना चाहते हैं और इसके अलावा इन फिल्मों से जुड़ी फैन थ्योरी बनना भी शुरू हो गईं हैं।
Paulo Coelho एक उपन्यासकार हैं जिन्होंने बहुत सी प्रसिद्ध किताबें लिखीं हैं। उनकी सबसे ज्यादा प्रसिद्ध किताब The Alchemist है, जिसे भारत में भी तमाम लोगों ने पढ़ा है और उनकी पसंदीदा किताबों में से एक है। ब्राजील में जन्में पाउलो कोएल्हो को कई अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा कई उनके ऐसे विचार भी हैं जो जनता के बीच आमतौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं। पाउलो कोएल्हो विचार और शाहरुख खान की फिल्म का एक संवाद काफी मेल खाता है।
शाहरुख खान की फिल्म Om Shanti Om से संवाद –
“कहते हैं अगर किसी चीज़ को अगर दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है।”
पाउलो कोएल्हो के विचार –
“जब आप कुछ चाहते हैं तो पूरा ब्रह्माण्ड उसे हासिल करने में आपकी सहायता करने की साजिश में लग जाता है।”