newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pathaan Records: पठान ने आदित्य चोपड़ा के “YRF SPY UNIVERSE” के लिए एक नया रिकॉर्ड सेट किया

Pathaan Records: पठान फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद YRF यूनिवर्स ने जहां देश में तो रिकॉर्ड बनाया ही है वहीं पठान एक ऐसी फिल्म बन रही है जो देश के साथ ही साथ विदेश में रिकॉर्ड बना रही है। यहां हम आपको बताएंगे पठान फिल्म ने अब कौन सा नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

नई दिल्ली। शाहरुख खान की पठान एक दिन बीतते ही नए रिकॉर्ड सेट कर देती है। एक बार फिर से पठान फिल्म ने नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज़ कर दिया है। आदित्य चोपड़ा ने पठान फिल्म की रिलीज़ से पहले ये घोषणा की थी कि वो अब YRF यूनिवर्स का निर्माण कर रहे हैं। और इस यूनिवर्स का हिस्सा पठान, सलमान खान की टाइगर फ्रेंचाइजी और ऋतिक रोशन की वॉर फिल्म होगी। अब पठान फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद YRF यूनिवर्स ने जहां देश में तो रिकॉर्ड बनाया ही है वहीं पठान एक ऐसी फिल्म बन रही है जो देश के साथ ही साथ विदेश में रिकॉर्ड बना रही है। यहां हम आपको बताएंगे पठान फिल्म ने अब कौन सा नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

तरन आदर्श ने एक रिपोर्ट में बताया है कि YRF यूनिवर्स की फिल्म पठान विदेश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। YRF यूनिवर्स में बनने वाली फिल्मों में कमाई के मामले में पठान नंबर वन हो गई है। पठान फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 667 करोड़ रूपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इसके अलावा अब फिल्म 700 करोड़ रूपये के ग्रॉस कलेक्शन की ओर बढ़ रही है।

YRF यूनिवर्स में बनने वाली टाइगर ज़िंदा हैं ने करीब 559 करोड़ रूपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन, वॉर फिल्म ने 477 करोड़ रूपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन, एक था टाइगर ने 318 करोड़ रूपये का ग्रॉस कलेक्शन और अब पठान फिल्म ने 667 करोड़ रूपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया है जो पिछले सभी फिल्मों की अपेक्षा ज्यादा है।

इसके अलावा अगर ओवरसीज में पठान फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो वहां भी फिल्म रिकॉर्ड बनाया है। पिंकविला के रिपोर्टर हिमेश की मानें तो पठान फिल्म विदेशी मार्किट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। मात्र 8 दिन में ही पठान फिल्म ने विदेश में करीब 31 मिलियन डॉलर यानी की करीब 257 करोड़ रूपये का बिजनेस विदेश से किया है। पठान पहली ऐसी हिंदी फिल्म बनी है जिसने विदेश में ये रिकॉर्ड बनाया है। पठान फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर चल रही है। और उम्मीद करते हैं कि फिल्म आगे और रिकॉर्ड भी बनाएगी।


पठान फिल्म ने हिंदी भाषा में करीब 336 करोड़ रूपये का कारोबार कर लिया है। अपने दूसरे बुधवार में फिल्म ने करीब 17 करोड़ 50 लाख रूपये का कारोबार किया है। फिल्म अब 400 करोड़ रूपये के क्लब में शामिल होने का रुख कर रही है। जिस हिसाब से आने वाले दिनों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है ऐसे में पठान फिल्म और भी बड़ा कलेक्शन कर सकती है और रिकॉर्ड बना सकती है।