Pathaan: केआरके के खिलाफ शाहरुख खान ले सकते हैं लीगल एक्शन, क्योंकि केआरके ने बताई पठान के फ्लॉप होने की बड़ी वजह

Pathaan: अब पठान का हाल क्या होगा ये तो वक़्त बताएगा ? लेकिन आपको बता दें खबरें ऐसी आ रही हैं जहां बताया जा रहा है शाहरुख खान पर टिप्पणी करने के मामले में शाहरुख खान, कमाल आर खान को सलाखों के पीछे भेज सकते हैं। यहां इसी खबर के बारे में बात करेंगे।

Avatar Written by: December 31, 2022 2:13 pm

नई दिल्ली। बॉलीवुड को लेकर केआरके लगातार अपने शब्दों से हमलावर रहते हैं। फिल्मों का रिव्यू करते हैं खुद को सेल्फ क्रिटिक भी कहते हैं। इस साल उन्होंने तमाम फिल्मों का रिव्यू किया उनके बिजनेस के बारे में बताया और कई जगह पर वो सही भी निकले तो कई जगह पर गलत भी निकले। आमिर खान और शाहरुख खान पर लगातार टिप्पणी करने वाले कमाल आर खान ने शाहरुख खान की फिल्म पठान और पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग पर भी ट्वीट किया था और उन्होंने बताया था कि पठान एक सुपर फ्लॉप फिल्म साबित होगी। अब पठान का हाल क्या होगा ये तो वक़्त बताएगा ? लेकिन आपको बता दें खबरें ऐसी आ रही हैं जहां बताया जा रहा है शाहरुख खान पर टिप्पणी करने के मामले में शाहरुख खान, कमाल आर खान को सलाखों के पीछे भेज सकते हैं। यहां इसी खबर के बारे में बात करेंगे।

खबरों की मानें तो शाहरुख खान, कमाल आर खान के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकते हैं। इससे पहले कमाल आर खान ब्रह्मास्त्र फिल्म की रिलीज़ से कुछ दिन पहले अरेस्ट कर लिए गए थे। जिसके बाद उन्हें करीब 15 दिन तक जेल में रहना पड़ा था और अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि शाहरुख खान भी कमाल आर खान के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकते हैं। आपको बता दिए बेशरम रंग गाना जब से आया तब से विवाद के केंद्र में रहा है। केआरके ने भी बेशरम रंग गाने पर टिप्पणी की थी और दीपिका पादुकोण पर भी कटाक्ष किया था। जिसके बाद ही बताया जा रहा है कि शाहरुख खान, कमाल आर खान पर लीगल एक्शन का कदम उठाने का विचार कर रहे हैं।

खुद केआरके ने इस बात की जानकारी दी और उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “खबरों के मुताबिक़, बेशरम रंग गाने को लेकर जो मैंने कहा और रिव्यू किया, अब शाहरुख खान मेरे खिलाफ लीगल एक्शन लेने जा रहे हैं। आप मेरा रिव्यू देख सकते हैं और बताइए कि क्या मैंने कुछ गलत कहा है। आपको बता दें बेशरम रंग गाने में दीपिका पादुकोण के डांस और कपड़ों को लेकर कमाल आर खान ने टिप्पणी की थी। केआरके का कहना था कि इस गाने में दीपिका अपने अंग को प्रदर्शित कर रही हैं।

केआरके ने ये जानकारी खुद ट्वीट करके दी है। लेकिन अभी तक शाहरुख खान की तरफ से ऐसी कोई ऑफिसियल पुष्टि नहीं हुई है। वहीं केआरके लगातार यव ट्वीट करने में लगे हैं कि पठान फिल्म सुपर फ्लॉप फिल्म होने वाली है। हाल ही में किए गए एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “अगर शाहरुख खान सोचते हैं कि उनकी फिल्म पठान मेरे रिव्यू करने से फ्लॉप होगी तो वो गलत हैं। उनकी फिल्म इन तीन कारण से होगी फ्लॉप। पठान का नाम गलत है। पठान की कहानी और एक्शन दोहराए हुए हैं। पब्लिक पठान फिल्म का बहिष्कार कर रही है। केआरके ने आगे ये भी कहा कि अगर वो कहते हैं मैं उनकी फिल्म का रिव्यू न करूं तो मैं नहीं करूंगा।