नई दिल्ली। पठान फिल्म की कमाई बेहतरीन रही है और शाहरुख खान इस बार बॉयकॉट गैंग से जीतते हुए नज़र आ रहे हैं। शाहरुख खान की फिल्म पठान ने खूब कमाई कर ली है जिसके बाद से हर तरफ शाहरुख खान के ही चर्चे हैं। देश से लेकर विदेश तक शाहरुख खान का ही नाम चल रहा है। हाल ही में हमने देखा कैसे लीजेंड्री ऑथर पाउलो कोएल्हो ने भी शाहरुख खान और उनकी फिल्म माई नेम इज़ खान की तारीफ की है और अब शाहरुख खान का एक अलग ही तुलना की जा रही है और शाहरुख खान की तुलना हॉलीवुड के एक बड़े स्टार से की जा रही है। जो पूरी दुनिया में विख्यात हैं जो अपने एक्शन सीन्स के लिए और अपनी मेहनत के लिए जाने जाते हैं और दुनिया भी उनको उनके काम की वजह से सलाम करती है। क्या है पूरी कहानी यहां हम आपको बताने वाले हैं।
India’s Tom Cruise, #ShahRukhKhan, May Have Just Saved Bollywood With His Blockbuster #Pathaan via @TheWrap by @ScottMendelson https://t.co/kqEAsaWf7s
(much thanks to @SiddhantAdlakha and @meJat32)— Scott Mendelson (@ScottMendelson) February 3, 2023
आपको बता दें The Wrap के फिल्म रिपोर्ट स्कॉट मेंडेलसन ने शाहरुख खान की तुलना अब शाहरुख खान से कर दी है। जी हां उन्होंने शाहरुख खान को भारत का टॉम क्रूज़ बता दिया है। हालांकि तो क्रूज़ अपनी एक अलग पहचान रखते हैं और उनके जैसा एक्शन आज तक शायद ही कोई कर पाया हो लेकिन फिल्म रिपोर्ट मेंडेलसों का मानना है कि शाहरुख खान भारत के टॉम क्रूज़ हैं। स्कॉट मेंडेलसन ने एक ट्वीट में लिखा है, “भारत का टॉम क्रूज़ शाहरुख खान, पठान के द्वारा शाहरुख खान ने बॉलीवुड को बचाया है।”
स्कॉट मेंडलसन के इस ट्वीट के बाद से ही लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। शाहरुख खान की तुलना टॉम क्रूज़ से करने पर लोगों की प्रतिक्रिया क्या है वो तो हम आपको यहां बता ही रहे हैं। वहीं हम आपको साथ ही साथ ये भी बता दें कमाई के मामले में शाहरुख खान, टॉम क्रूज़ से आगे निकल चुके हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार जहां शाहरुख खान 6200 करोड़ रूपये की सम्पत्ति के मालिक हैं वहीं टॉम क्रूज़ 5000 करोड़ रूपये की सम्पत्ति के अधिकारी हैं। जबकि टॉम क्रूज़ 3 बार गोल्डन ग्लोब अवार्ड से नवाज़े जा चुके हैं।
शाहरुख खान को पद्म श्री अवार्ड से नवाजा जा चुका है। वहीं उन्होंने जो 80 फिल्म की हैं उसमें से 7 ब्लॉकबस्टर, 9 सुपरहिट, 15 हिट, 8 एवरेज और 22 फ्लॉप फिल्म दी हैं। टॉम क्रूज़ की बात करें तो उन्होंने अवार्ड तो जीता ही है इसके अलावा ऐसी फिल्म दी है जिसने वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया है। अब हम आपको बताने वाले हैं कि जब स्कॉट ने शाहरुख खान की तुलना टॉम क्रूज़ से की तो दर्शकों ने क्या कहा –
Srk is Srk he is not Tom Cruise,though am a fan of both lets not draw comparisons.
— Puja Talwar (@talwar_puja) February 3, 2023
एक यूजर ने कहा शाहरुख खान शाहरुख खान है। मैं शाहरुख और टॉम क्रूज़ दोनों की प्रशंसक हूं कृपया तुलना न करें।
He is better than your #Tom Cruise in popularity and in wealth and way ahead in acting
— Danish Farooq (@DanishF22245572) February 3, 2023
एक यूजर ने कहा कि शाहरुख खान, टॉम क्रूज़ से भी प्रसिद्धि में, सम्पत्ति में और एक्टिंग में अच्छे हैं।
Lol pic.twitter.com/VmUPMfEUWc
— زليخة (@zulekhapirzada) February 3, 2023
एक यूजर ने एक फोटो शेयर करते हुए बताया शाहरुख खान दुनिया में अमीर आदमियों की लिस्ट में टॉम क्रूज़ से ऊपर हैं।
Sorry, have to agree with everyone. There is just no comparison. Shah Rukh Khan is Shah Rukh Khan! ??✨ he is known & loved globally, not just India. He is more than an actor. He is an inspiration to fans around the world. ☺️
— Pathaaaaaaan ♡⋆。°✩ (@HibalovesSRK) February 3, 2023
एक यूजर ने लिखा शाहरुख खान, शाहरुख खान है उनकी किसी और से कोई तुलना नहीं है।
Greatest actor of all time in the history of world cinema. pic.twitter.com/lNvAG39jUN
— Mr Grey (@shoukeen_mr) February 3, 2023
एक यूजर ने लिखा शाहरुख खान वर्ल्ड सिनेमा के इतिहास के सबसे महान एक्टर में से एक हैं।
Correct your words sir, it’s SRK King ? of Bollywood who is global mega Star in the World and more famous than Tom cruise of Hollywood’s. More than 3 billion people around the world knows SRK, Tom is way behind Bollywood King. Be mindful when you speak about SRK. Respect for Tom
— Ali Sabeel (@sabeelali2020) February 3, 2023
एक यूजर ने लिखा शाहरुख खान किंग हैं और टॉम क्रूज़ से भी ज्यादा प्रसिद्धि दुनिया में शाहरुख खान की है।
He is not Indian Tom Cruise, by the way his net worth is more than Tom Cruise , don’t compare SRK with anybody, even he is world known Actor like jackie chan from ASIA.
— Ganesh29 (@ganeshgundamol1) February 3, 2023
एक यूजर ने लिखा कि वो भारत के टॉम क्रूज़ नहीं हैं बल्कि उनकी सम्पत्ति टॉम क्रूज़ से भी ज्यादा है और सबसे अधिक प्रसिद्धि रखते हैं।
You made an emotional mistake in your statement. Shah Rukh Khan is Emotion. He is the greatest among the Best, the best among the greatest. Period!! Though I like Tom, I would not mind at all if you address him as American’s Shah Rukh Khan.
— Mohammad Mamun Uddin (@UDDIN021) February 3, 2023
एक यूजर ने लिखा शाहरुख खान इमोशन हैं और दुनियाभर के कलाकारों से भी बेस्ट हैं।
Tom Cruise, who? Never heard the name before!
— Master Abdullah (@KasaSaaz_) February 3, 2023
एक यूजर ने लिखा कौन टॉम क्रूज़, मैंने पहले तो इनका नाम भी नहीं सुना।