newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pathaan: पठान फिल्म में दिखा शाहरुख खान का अफगानिस्तान प्रेम और पाकिस्तान की छवि साफ करने का प्रयास

Pathaan: कुछ लोगों ने पठान फिल्म से आपत्तिजनक कंटेंट भी ढूंढ निकाला है और एक बार फिर से ये साबित किया है कि शाहरुख खान ने पठान फिल्म के माध्यम से पाकिस्तान की छवि को सुधारने का काम किया है।

नई दिल्ली। शाहरुख खान की पठान फिल्म बॉयकॉट पठान के बीच रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म का बहिष्कार जमकर हुआ है। पहले इस फिल्म का बहिष्कार इस फिल्म के नाम पठान को लेकर हुआ था और उसके बाद इस फिल्म में मौजूद बेशरम रंग गाने को लेकर भी फिल्म का खूब बहिष्कार हुआ। दोनों ही हटाए नहीं गए और फिल्म में दोनों ही विवादित विषय मौजूद हैं। अब फिल्म रिलीज़ हो गई है पठान फिल्म के फैंस जोरदार तरीके से फिल्म का स्वागत कर रहे हैं और शाहरुख खान कैसे भी करके पठान को हिट कराना चाह रहे हैं। आपको बता दें पठान फिल्म को लेकर शाहरुख खान ने किसी भी मीडिया हाउस में इंटरव्यू नहीं दिया है और फिल्म को लेकर प्रमोशन नहीं किया है। लेकिन अब क्रिटिक और शाहरुख खान के फैंस के द्वारा फिल्म को इतना सराहा जा रहा है कि लगातार फिल्म की मार्केटिंग हो रही है। लेकिन वहीं कुछ लोगों ने पठान फिल्म से आपत्तिजनक कंटेंट भी ढूंढ निकाला है और एक बार फिर से ये साबित किया है कि शाहरुख खान ने पठान फिल्म के माध्यम से पाकिस्तान की छवि को सुधारने का काम किया है।

पठान फिल्म में शाहरुख खान भारत के रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। जहां वो भारत के ही एक पूर्व रॉ एजेंट से भिड़ते हैं जो कि अब बागी हो चुका है। जिसकी भूमिका जॉन अब्राहम ने निभाई है। जॉन अब्राहम अमेरिका और रूस में रहकर भारत और भारत के लोगों को नुकसान पहुंचाना चाहता है वहीं इस खेल में पकिस्तान की एक आईएसआई एजेंट शाहरुख खान की मदद करती है। जिसका किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया है। ये पाकिस्तानी एजेंट शाहरुख खान की मदद करती है एवं भारत और भारत के लोगों को जॉन अब्राहम के कहर से बचाना चाहती है।

अब जेम्स ऑफ़ बॉलीवुड नाम के ट्विटर हैंडल ने एक ट्वीट किया है। जेम्स ऑफ़ बॉलीवुड लगातार बॉलीवुड की कई फिल्मों के खिलाफ ट्वीट करता है जो भारतविरोधी होती हैं या भारतीय संस्कृति को खराब करने का काम करती हैं। अब जेम्स ऑफ़ बॉलीवुड ने ट्वीट कर पठान फिल्म पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगाया है। जेम्स ऑफ़ बॉलीवुड के ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर लिखा है, “पाकिस्तान के विलेन ने एक जिम नाम के व्यक्ति को भारत को बर्बाद करने के लिए चुना। क्यों ? क्योंकि कोई पाकिस्तानी कभी भारत का नुकसान नहीं करेगा।

पठान फिल्म के संवाद का उदाहरण देते हुए उन्होंने पूछा है कि पाकिस्तानी जनरल फिल्म में बोलता है कि ये काम कोई खुदा का बंदा नहीं कर सकता। शैतान से हाथ मिलाना पड़ेगा। जेम्स ऑफ़ बॉलीवुड का सवाल है कि खुदा के बंदे तो ऐसा कर ही नहीं सकते हैं क्योंकि पाकिस्तान में सब खुदा के बंदे हैं और वो भारत को नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं।

आपको बता दें दीपिका पादुकोण फिल्म में आईएसआई एजेंट बनी हुई हैं जो पहले तो पठान के साथ गद्दारी करती हैं लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि जॉन अब्राहम कुछ बड़ा करने वाले हैं तो वो शाहरुख खान के साथ आ जाती हैं। इस सीन और कहानी का कोई लॉजिक नहीं बनता है लेकिन पठान फिल्म में आईएसआई एजेंट को भारत प्रेमी की तरह दिखाया गया है। जो भारत के लिए पाकिस्तान से गद्दारी करती है। इसके अलावा पठान की मदद अफगानिस्तान के लोग करते हैं और अफगानिस्तान के लोगों ने ही शाहरुख खान का नाम पठान रखा है। इसके अलावा फिल्म में शाहरुख खान का एक संवाद है जहां वो बताते हैं कि वो हमेशा ईद अफगानिस्तान में जाकर मनाना चाहते हैं। फिल्म पठान एक बार फिर से कंट्रोवर्सी में घिर सकती है क्योंकि फिल्म में पाकिस्तान और अफगानिस्तान प्रेम साफ़ दिखता है। आवाज उठना शुरू हो गई है और लाज़मी है कि आगे भी आवाज उठे।