newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pathaan: शाहरुख खान की पठान की शूटिंग वहां हुई जहां हॉलीवुड की फिल्म भी कभी शूट न हो सकीं

Pathaan: शाहरुख और सलमान खान का ट्रेन का एक साथ एक्शन सीन हो और भी जॉन अब्राहम और शाहरुख खान का दुबई की सड़कों पर बस पर फाइटिंग का एक्शन सीन हो। सभी सीन को बेहद मेहनत और तकनीक के साथ शूट किया गया। वहीं आपको बता दें पठान फिल्म के आइकोनिक एक्शन सीन को ऐसी जगह शूटिंग किया गया है जहां पर अभी तक किसी भी अन्य फिल्म की शूटिंग नहीं हुई है।

नई दिल्ली। शाहरुख खान की पठान एक्शन से लैश फिल्म है। फिल्म के एक्शन सीन वो चाहे शाहरुख और सलमान खान के एक्शन सीन हों और फिर चाहे शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के बीच एक्शन सीन हों सभी ने दर्शकों का दिल जीत लिया और दर्शकों ने उन सीन्स की तारीफ की। पठान फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिले। जिसमें कुछ सीन ने दर्शकों के दिल में जगह बना ली। वो चाहे शाहरुख और सलमान खान का ट्रेन का एक साथ एक्शन सीन हो और भी जॉन अब्राहम और शाहरुख खान का दुबई की सड़कों पर बस पर फाइटिंग का एक्शन सीन हो। सभी सीन को बेहद मेहनत और तकनीक के साथ शूट किया गया। वहीं आपको बता दें पठान फिल्म के आइकोनिक एक्शन सीन को ऐसी जगह शूटिंग किया गया है जहां पर अभी तक किसी भी अन्य फिल्म की शूटिंग नहीं हुई है।

दुबई के बुर्ज खलीफा को कौन नहीं जानता है आज सभी बिल्डिंग से परिचित हैं। शाहरुख खान का उससे कुछ अलग ही नाता है। शाहरुख खान की फिल्म पठान के टीज़र को भी वहां चलाया गया था। इसके अलावा शाहरुख खान की पठान फिल्म को पहली बार दुबई के बुर्ज खलीफा के आसपास शूट करने की इजाजत दी गई थी। बुर्ज खलीफा के आसपास के एरिया को बुर्ज खलीफा बुलेवार्ड कहते हैं। इस जगह पर अभी तक किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं की गई है। यहां तक हॉलीवुड फिल्म के किसी भी सीन को यहां पर शूट नहीं किया गया है। लेकिन पठान फिल्म के लिए इस जगह को पूरी तरह से बंद कराया गया और लोगों से एक दिन पहले ही अपने काम को निपटाने के लिए कहा गया क्योंकि जिस दिन पठान के एक्शन सीन को शूट होना था उस दिन ये एरिया बंद होने वाला था।

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बताया, “जो सबसे कठिन एक्शन सीन थे शूट करने के लिए, वो थे ट्रेन का एक्शन वाला सीन, प्लेन्स वाले सीन और दुबई की सड़कों बुलेवार्ड पर शूट करने वाला सीन जो की बुर्ज खलीफा के करीब था। जहां पर किसी भी हॉलीवुड फिल्म ने इस तरह शूट नहीं किया है। दुबई में शूटिंग करना असम्भव था लेकिन वहां की पुलिस अथॉरिटी की वजह से वो सम्भव हो सका।”

आगे सिद्धार्थ बताते हैं, “मेरे दोस्त जो बुलेवार्ड के आसपास रहते थे वो मेरे पास आए और मुझे बताया कि उन्हें एक सर्कुलर जारी हुआ है जिसमें कहा गया है कि जिस दिन शूटिंग होनी है उस दिन आप बुलेवार्ड एरिया का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे इसीलिए अपने काम को निपटा लें।” सिद्धार्थ ने बताया कि ये दुबई पुलिस और अथॉरिटी के बिना सम्भव नहीं हो पाता। उनके सहयोग के कारण ही ये सब सम्भव हो सका है।