
नई दिल्ली। पठान एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है। जिस तरह से इस फिल्म ने कुछ ही दिन में बड़े से बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में शामिल हो गई है। ये एक पहली हिंदी फिल्म बनी है जिसने भारत ने 400 करोड़ रूपये से ऊपर का बिजनेस किया और अभी बिजनेस कर ही रही है। इस फिल्म में सलमान खान ने करीब 10-15 मिनट का सीन किया है, जिसकी चर्चा चारों ओर है जब सलमान का किरदार स्क्रीन पर दिखाई दिया था तो लोगों ने सलमान खान को बहुत सा चीयर्स किया था और लोगों ने जमकर तारीफ की थी। अब पठान फिल्म की तो तारीफ हो ही रही है वहीं शाहरुख और सलमान का वो स्टारडम बरकरार है ऐसा ही लग रहा है। पठान को अपार सफलता के बाद शाहरुख और सलमान ने एक दूसरे के बारे में क्या कहा है यहां हम यही बताने वाले हैं।
पिंकविला के मुताबिक़, सलमान खान ने शाहरुख खान के साथ पठान में काम करने को लेकर कहा है, “शाहरुख और मेरा एक साथ बिग स्क्रीन पर दिखना ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी होता है वो होता है, “एक महत्वपूर्ण फिल्म”, पठान वो महत्वपूर्ण फिल्म है। जब हमने करण-अर्जुन की तो ब्लॉकबस्टर रही और अब जब हमने YRF SPY यूनिवर्स के साथ पठान किया है तो ये भी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है। मैं जानता हूं कि दर्शक हम दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देखकर खुश होती है और मुझे ख़ुशी है कि पठान फिल्म के द्वारा दर्शकों ने इतना प्यार हमें दिया है। मैं बहुत खुश हुआ था जब आदि ने हमें एक साथ स्क्रीन पर प्रस्तुत करने के बारे में और पठान फिल्म में हमारे सीक्वेंस के बारे में बताया।
आदित्य चोपड़ा के बारे में बोलते हुए सलमान खान ने कहा, “आदि अपने फैंस को वो देना चाहते थे जो दर्शकों को पसंद है। क्योंकि आदि, मुझे और शाहरुख को बहुत नज़दीकी से जानते थे ऐसे में उन्हें ये भी पता था हमें कैसे स्क्रीन पर प्रेजेंट करना है। इसलिए लोग पसंद कर रहे हैं।” सलमान खान ने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन, पठान और यशराज फिल्म्स की सफलता को लेकर भी बधाई दी।
इसके अलावा शाहरुख खान ने सलमान खान के लिए कहा, “हम दोनों एक साथ काम करना चाहते थे लेकिन हम अच्छी स्क्रिप्ट का इंतज़ार कर रहे थे। हम जानते थे कि दर्शक हमें देखने के लिए उत्साहित हैं ऐसे में कुछ ऐसा ढूंढ रहे थे जो उनके विश्वास को तोड़े नहीं।” फैंस का सवाल है छोटी स्क्रिप्ट पर नहीं चढ़ सकते टाइप”
शाहरुख ने आगे कहा, “जब आदि ने मुझे सुनाया कि पठान और टाइगर एक साथ फिल्म में दिखने वाले हैं, मैंने तुरंत ही फिल्म के लिए हां बोल दी। मैं बहुत आभारी हूं कि लोगों ने पठान फिल्म को इतना प्यार दिया। इसके अलावा शाहरुख ने बताया कि सेट पर “भाई” यानी सलमान के साथ काम करने में उन्हें बहुत मज़ा आया। और उन्होंने बताया कि टाइगर स्कार्फ़ वो एक मोमेंटो की तरह खुद के पास सहेज कर रखने वाले हैं।