Connect with us

मनोरंजन

Pathaan Success: पठान से पहले शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने इन फिल्मों से भी बनाया है रिकॉर्ड

Pathaan Success: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म से पहले किन फिल्मों ने नए रिकॉर्ड सेट किए थे और पुराने रिकॉर्ड तोड़े थे यहां हम इसी बारे में बताने वाले हैं।

Published

नई दिल्ली। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान रिलीज़ हो गई है। और फिल्म पठान ने अपने पहले दिन में रिकॉर्ड ओपनिंग की है। यही नहीं पठान फिल्म ने सिर्फ बेस्ट ओपनिंग का ही रिकॉर्ड अपने नाम नहीं किया बल्कि पठान रिलीज़ के दूसरे दिन में भी रिकॉर्ड बनाया है। पठान फिल्म ने दूसरे दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर करीब 70 करोड़ रूपये का रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा ये फिल्म अपने वीकेंड पर भी रिकॉर्ड बनाने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म अपने पहले वीकेंड में करीब 250 करोड़ रूपये के आसपास का कारोबार करने वाली है। ऐसे में माना ये जा रहा है कि जब भी दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जोड़ी सिनेमाघर में आती है तो वो फिल्म एक नया रिकॉर्ड बनाकर जाती है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म से पहले किन फिल्मों ने नए रिकॉर्ड सेट किए थे और पुराने रिकॉर्ड तोड़े थे यहां हम इसी बारे में बताने वाले हैं।

आपको बता दें दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जोड़ी एक साथ सिनेमाघर में साल 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म ओम शांति ओम से दिखी थी। इस फिल्म ने साल 2007 में ही रणबीर कपूर और सलमान खान स्टारर फिल्म सांवरिया से टक्कर ली थी जिसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म सांवरिया को सभी ने पसंद किया था। फिर भी ओम शांति ओम फिल्म ने उस समय में करीब 5 करोड़ 50 लाख रूपये से ओपनिंग की थी और तक़रीबन 21 करोड़ 47 लाख रूपये का वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करके रिकॉर्ड बनाया था।

इसके बाद शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्म में एक साथ दिखी, जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक़ इस फिल्म ने 3 इडियट फिल्म के रिकॉर्ड को ब्रेक किया था। दीपिका और शाहरुख खान की फिल्म ने 33 करोड़ रूपये की रिकॉर्ड ओपनिंग दी और साथ ही साथ 100 करोड़ रूपये का रिकॉर्ड वीकेंड भी अपने नाम किया।

इसके अलावा साल 2014 में आई हैप्पी न्यू ईयर फिल्म भी रिकॉर्ड बनाने के मामले में पीछे नहीं रही और बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक इस फिल्म ने भी करीब 45 करोड़ रूपये की रिकॉर्ड ओपनिंग और करीब 108 करोड़ रूपये का रिकॉर्ड वीकेंड कलेक्शन दिया है। वहीं अब पठान फिल्म भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रही है। पहले फिल्म ने रिकॉर्ड ओपनिंग का रिकॉर्ड दिया। फिर रिलीज़ के दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। तीन ही दिन में फिल्म ने कलेक्शन के मामले में केजीएफ 2 और बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और अब पांच दिन के बढ़े हुए वीकेंड के कारण फिल्म वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ने वाली है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement