newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pathaan Success: कैसे शाहरुख खान बने पठान फिल्म का हिस्सा, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बताया

Pathaan Success: पठान को अपार सफलता मिल गई है तो डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने भी फिल्म के बारे में बात की है और उन्होंने बताया है कि कैसे सलमान खान इस फिल्म का हिस्सा हुए।

कैसे शाहरुख खान बने पठान फिल्म का हिस्सा, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने

नई दिल्ली। शाहरुख खान एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बन गए हैं जो फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में शामिल हो गई है। पठान फिल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड तोड़ देती है और एक नया रिकॉर्ड खड़ा भी कर देती है। फिल्म की सफलता के बाद जहां शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म जवान की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं वहीं अब फिल्म के डायरेक्टर और राइटर मीडिया से बात कर रहे हैं। हमने देखा है कैसे पठान फिल्म ने खुद को मीडिया प्रमोशन का हिस्सा नहीं बनाया और फिल्म रिलीज़ से पहले कोई भी इंटरव्यू फिल्म की किसी भी कास्ट ने नहीं दिए। अब जब पठान को अपार सफलता मिल गई है तो डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने भी फिल्म के बारे में बात की है और उन्होंने बताया है कि कैसे सलमान खान इस फिल्म का हिस्सा हुए।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद काफी समय से शाहरुख खान के साथ एक एक्शन फिल्म में काम करना चाह रहे थे। सिद्धार्थ आनंद ने पठान फिल्म की रूपरेखा पहले ही तैयार कर ली थी और वो इसे एक बेहतरीन और जबरदस्त तरीके से एक एक्शन फिल्म बनाना चाहते थे। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने ये आइडिया यशराज के कर्ता-धर्ता आदित्य चोपड़ा से साझा की थी लेकिन आदित्य चोपड़ा इस बार को लेकर पक्के नहीं थे कि शाहरुख खान उस दौरान कमबैक के लिए तैयार हैं या नहीं।

जिसके बाद आदित्य चोपड़ा ने जिम्मेदारी ली और एक मित्रवत वार्ता शाहरुख खान से करनी चाही क्योंकि शाहरुख और आदित्य एक दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त हैं। सिद्धार्थ आनंद ने बताया, “इसके बाद आदि यानी आदित्य चोपड़ा गए और शाहरुख से मिले। वो बस जानना चाहते थे कि शाहरुख खान के दिमाग में क्या चल रहा है वो क्या चाहते हैं। वो वहां उन्हें कोई फिल्म का ऑफर लेकर नहीं बल्कि सिर्फ दोस्त के खातिर बात करने के लिए गए थे। लेकिन वहां शाहरुख से मिलकर आदि को एहसास हुआ कि शाहरुख फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं।”

सिद्धार्थ आनंद ने बताया, “आदि ने फिल्म के बारे में सिद्धार्थ आनंद को बताया। और शाहरुख खान ने फ़ौरन फिल्म के लिए “हां” कर दी।” सिद्धार्थ आनंद बताते हैं कि उन्हें वो समय, वो जगह और वो पल याद हैं जब आदित्य चोपड़ा ने उन्हें कॉल किया और बताया कि शाहरुख फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं। और आदित्य चोपड़ा ने साथ ही साथ सिद्धार्थ को ये भी बोला कि हमें ये जल्द से जल्द करना होगा।