Pathaan Success: क्यों शाहरुख-सलमान को गॉडजिला और किंग-कॉन्ग कहा, पठान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने

Pathaan Success: हाल ही में हमने आपको बताया कि कैसे शाहरुख खान को पठान फिल्म के लिए राजी किया गया और अब हम आपको बताएंगे कि कैसे शाहरुख खान और सलमान खान के बीच एक अच्छा संबंध है और कैसे वो एक दूसरे का ख्याल रखते हैं।

Avatar Written by: February 4, 2023 12:04 pm

नई दिल्ली। अक्सर हम ये सुनते रहते हैं कि सलमान खान और शाहरुख खान के बीच बनती नहीं है और दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा है। इसके अलावा कई बार ये भी सुनने को मिलता है कि दोनों का अपना स्टारडम है और दोनों अपनी जगह पर अपनी स्टारडम की फिक्र करते हैं कि कहीं किसी का स्टारडम अपनी जगह पर छुप न जाए ऐसे में दोनों ही स्टार उससे बचकर रहते हैं। लेकिन पठान फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री सभी को हिलाकर रख दिया। इसके अलावा पठान की अपार सफलता के बाद पठान फिल्म के डायरेक्टर ने भी बताया है कि सलमान और शाहरुख कैसे एक दूसरे का ख्याल रखते हैं। हाल ही में हमने आपको बताया कि कैसे शाहरुख खान को पठान फिल्म के लिए राजी किया गया और अब हम आपको बताएंगे कि कैसे शाहरुख खान और सलमान खान के बीच एक अच्छा संबंध है और कैसे वो एक दूसरे का ख्याल रखते हैं।

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म की अपर सफलता के बाद कई जगह इंटरव्यू दे रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद फिल्म पठान, वॉर, उनकी आने वाली फिल्में और स्टार्स के बारे में बात कर रहे हैं और उनसे जुड़े कई खुलासे कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पिंकविला से बात करते हुए सलमान और शाहरुख संबंध को लेकर कहा, ” वो दोनों ही खुद में बहुत बड़ी शख्शियत हैं।”

सिद्धार्थ आनंद बताते हैं, “जब वो दोनों एक जगह पर होते हैं तो वहां का वातावरण ही बदल जाता है और आप एक अलग तरह की ऊर्जा महसूस करते हैं। वो दोनों गॉडजिला और किंग कोंग की तरह हैं। आपको इतनी बड़ी शख्सियत को सम्हालना होता है। लेकिन वो दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। वो दोनों एक दूसरे की लाइमलाइट लेना नहीं चाहते हैं बल्कि एक दूसरे को लाइमलाइट देना चाहते हैं। उन्होंने नहीं पसंद है कि वो किसी और के शॉट्स में आकर उसकी लाइमलाइट चुरा लें, और ये बहुत सुंदर है।”

सिद्धार्थ आनंद आगे बताते हैं “ये देखकर बहुत अच्छा लगता है कि वो अपनी जगह को लेकर सुरक्षित हैं। उनमें ऐसा कुछ नहीं है कि एक्शन करते वक़्त उसने मुझे इतनी जोर से मारा तो मैं अब उसे उतनी जोर से मारूंगा। वो दोनों एक एक-दूसरे के लिए अच्छे के लिए हमेशा कोशिश में लगे रहते हैं कि एक दूसरे के साथ अच्छा हो। दोनों एक-दूसरे का बेहद सम्मान करते हैं और एक दूसरे को प्यार भी करते हैं। और आप उस प्यार को महसूस कर सकते हैं और देख सकते हैं कि वो कैसे एक-दूसरे को इतना सम्मान देते हैं। और ये कोशिश करते हैं कि सामने वाला का बहुत अच्छा हो, न कि सिर्फ अपने बारे में सोचते हों।”

इसके अलावा पिंकविला से बात करते हुए सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख और सलमान के काम के बारे में बात करते हुए बताया कि एक डायरेक्टर के तौर पर वो चाहते थे कि सलमान और शाहरुख इतने बड़े कलाकार हैं कि आप चाहते हैं कि वो कुछ अपनी तरफ से फिल्म में करें। जो उन्हें सही लगता हो। जब वो कुछ कहते हैं तो आपको भले ये लगता हो कि आप इसे फिल्म में नहीं रख सकते लेकिन जिस तरह से वो अपनी बात को कहते हैं आप उसी सीन को फिल्म में रखने के लिए बेताब हो जाते हैं। वो दोनों बड़े कलाकार हैं जो जानते हैं कि दर्शक को क्या चाहिए।