
नई दिल्ली। पठान फिल्म के लम्बे-चौड़े बॉयकॉट के बाद पठान फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ की तैयारियां पूरी हो गईं हैं। आज से कुछ दिन पहले पठान ट्रेलर की रिलीज़ डेट का खुलासा किया गया था और अब पठान फिल्म के ट्रेलर की आने में चौबीस घंटे का भी कम समय ही बचा है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म पठान जिसका काफी समय से इंतज़ार हो रहा था और जिसके ट्रेलर का भी बेशब्री से इंतज़ार हो रहा तब दर्शकों का वो इंतज़ार खत्म होने वाला है। जब बेशरम रंग सांग को रिलीज़ किया गया था तब भी इसी तरह की लोगों में बेशब्री थी, लेकिन गाने के बाद कंट्रोवर्सी ने भी अपना अलग ही जामा पहना और गाने के साथ फिल्म का बॉयकॉट होने लगा अब पठान फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ होने वाला है यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर कल कितने बजे पठान का ट्रेलर आपको देखने को मिलेगा।
Thank u for waiting….ab Pathaan ki mehfil mein aa jao….#PathaanTrailer out TOMORROW at 11 AM!
Hindi – https://t.co/sNPeRLR5p5
Telugu – https://t.co/istxh0xDhL
Tamil – https://t.co/rb9KKDB0Iw pic.twitter.com/fMAvtE9fh8— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 9, 2023
कल यानी 10 जनवरी 2023 को पठान फिल्म के ट्रेलर को रिलीज़ किया जाएगा। इससे पहले बेशरम रंग और झूमे जा पठान दोनों ही गानों को सुबह 11 बजे रिलीज़ किया गया था। इसके अलावा पठान टीज़र को भी 11 बजे ही रिलीज़ किया गया था और अब पठान फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ टाइम भी सुबह 11 बजे की है। यानी कल सुबह 11 बजे आप पठान फिल्म का ट्रेलर देख सकते हैं। शाहरुख खान ने आज ट्वीट करके पठान फिल्म की रिलीज़ डेट और टाइम बताया है साथ ही साथ लिखा है, “मिलते हैं मैदान पर, मजा आएगा। अब पठान की महफ़िलम में आ जाओ।”
Milte hai maidan par… Mazaa aayega @thejohnabraham! #PathaanTrailer out tomorrow at 11 AM!
Hindi – https://t.co/sNPeRLR5p5
Telugu – https://t.co/istxh0xDhL
Tamil – https://t.co/rb9KKDB0Iw pic.twitter.com/zTtDaNo7cr— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 9, 2023
जब बेशरम रंग गाना आया था तो खूब कंट्रोवर्सी उठी थी, ऐसे में सम्भव है कि पठान ट्रेलर के रिलीज़ के बाद भी कंट्रोवर्सी उठ सकती है। आपको बता दें लोग पठान के विरोध में हैं और उसका बहिष्कार कर रहे हैं। शाहरुख खान भी इस अभिमान में है कि उन्हें इस बॉयकॉट ट्रेंड से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। ऐसे में अपने दर्शकों को इस तरह से इग्नोर करना और ये सोचना कि बॉयकॉट करने से फिल्म को प्रभाव नहीं पड़ता है ये शाहरुख खान की फिल्म पठान का बॉयकॉट और भी तेज़ी से न शुरू कर दे ?
Milte hai maidan par… Mazaa aayega @thejohnabraham! #PathaanTrailer out tomorrow at 11 AM!
Hindi – https://t.co/sNPeRLR5p5
Telugu – https://t.co/istxh0xDhL
Tamil – https://t.co/rb9KKDB0Iw pic.twitter.com/zTtDaNo7cr— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 9, 2023
इसके अलावा आपको ट्रेलर के बारे में बता दें अपने पहले भी आपको खबरों में बताया है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान खान का कैमियो भी है। ऐसे में ऐसी खबरें हैं कि कल ट्रेलर में सलमान खान की भी झलक मिल सकती है और हो सकता है आने वाले समय में पठान फिल्म से सलमान खान का एक सेपरेट वीडियो भी निकला जाए। शाहरुख खान और सलमान खान एक सीन फिल्म है जिससे मेकर्स को काफी उम्मीद हैं अब देखना ये होगा कि दर्शक कैसे पठान फिल्म का स्वागत करते हैं।