
नई दिल्ली। आज से कुछ महीने पहले पठान फिल्म का जोरों से बॉयकॉट चल रहा था और अचानक से हुई पठान फिल्म की सफलता ने सभी का मुंह बंद कर दिया। इस साल की शुरुआत में ही पठान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल धमाल मचा दिया है। पठान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ग्लोबल मार्किट में बात करें तो 900 करोड़ रूपये से ऊपर का ग्रॉस कलेक्शन किया है। पठान फिल्म को इतनी अपार सफलता जाने का श्रेय शाहरुख खान और उनके फैंस को जाता है जिन्होंने इसे सामान्य फिल्म नहीं बल्कि एक त्यौहार बना दिया और जिसके बाद बॉक्स ऑफिस पर दर्शक भी कतारें लगाए दिखे। पठान फिल्म को लेकर तमाम बॉयकॉट कल्चर चलता रहा और तमाम तरह के बयान पठान फिल्म को लेकर आते रहे। ताज़ा बयान विवेक अग्निहोत्री की तरफ से पठान फिल्म को लेकर आया है यहां हम इसी बारे में बताने वाले हैं।
Wow now he is changed his opinion on Pathaan and is calling boycott gang stupid. pic.twitter.com/juzXEBk7DE
— r ★ (@itzzRashmi) February 14, 2023
पठान फिल्म को लेकर जमकर बॉयकॉट हुआ था और बोला ये गया था कि पठान में मौजूद बेशरम रंग गाना भारत की संस्कृति को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है और इससे किसी एक वर्ग के धर्म का अपमान हो रहा है और साथ ही जिस तरह के दृश्यों का प्रयोग हुआ है वो भी भारतीय संस्कृति को नीचे गिराने का काम कर रही है।
विवेक अग्निहोत्री ने भी पठान फिल्म की रिलीज़ से पहले दर्शकों का सपोर्ट किया था हालांकि वो पठान फिल्म का सपोर्ट में नहीं थे लेकिन उन्होंने भी बेशरम रंग के विरोध में अपना पक्ष रखा था। लेकिन हाल ही में चार्वाका पॉडकास्ट पर बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने सभी को लगभग चौंका सा दिया है। चार्वाका पॉडकास्ट पर बात करते हुए विवेक ने कहा, “पठान फिल्म शाहरुख खान के करिश्मा और उनकी फैन फॉलोविंग के कारण ही इतनी सफलता हासिल कर पाई है। जिस तरह से इस फिल्म की मार्केटिंग हुई। जिस तरह से शाहरुख ने इसे अपने कन्धों पर लिया, “कि ये उनकी फिल्म है और वो इसके लिए जिम्मेदार हैं” जो की काफी अच्छा है। और इसीलिए फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर पाई।
इसके अलावा बॉयकॉट गैंग के बारे में भी बात करते हुए विवेक ने कहा कि “मुझे लगता है जो इस फिल्म का अनावश्यक रूप से विरोध किया गया वो भी एक बड़ा कारण है पठान फिल्म के बॉयकॉट होने का। लोगों ने बहुत से बेवकूफी वाले बयान दिए और उस बॉयकॉट ट्रेंड ने फिल्म की और अधिक मार्केटिंग कर दी।” विवेक अग्निहोत्री का साफ़ मानना है कि फिल्म शाहरुख खान के करिश्मा की वजह से तो चली है साथ ही साथ जो इस फिल्म का बॉयकॉट कर रहे थे वो भी आवश्यक नहीं था उन्होंने बेवकूफी की है और अनावश्यक बॉयकॉट करके फिल्म की मार्केटिंग कर दी है।