newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pathaan Week 1 Box Office Collection: शाहरुख खान की पठान ने मात्र 7 दिन में कमाए इतने करोड़, बनाया रिकॉर्ड

Pathaan Week 1 Box Office Collection: शाहरुख खान की पठान फिल्म ने 7 दिन में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया जिसके बारे में आज हम बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। शाहरुख खान की पठान फिल्म रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड सेट कर रही है। भले ही इस फिल्म को काफी विरोध का सामना करना पड़ा हो लेकिन अब वहीं इस फिल्म पर तमाम राजनीतिकार और पत्रकार सकारात्मक बयान दे रहे हैं। इस फिल्म का जोरों से बॉयकॉट हुआ राजनीति से जुड़े लोगों ने भी इस पर अपने बयान दिए और फिल्म को बॉयकॉट किया लेकिन जब फिल्म के रिलीज़ से कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म को बॉयकॉट न करने और किसी भी राजनेता से फिल्म पर कोई भी प्रकार की बयानबाजी न करने के आदेश दिए तभी से पठान का बॉयकॉट होना भी बंद हो गया। कुछ नेता जो शाहरुख खान के बारे में पूछे जाने पर कौन “शाहरुख खान” कहकर जवाब देते थे वो भी फिल्म की शांतिपूर्वक रिलीज़ को लेकर शाहरुख खान से रात 2 बजे बात करने लगे। हुआ ये कि पठान फिल्म को सभी तरफ से सपोर्ट मिला और फिल्म ने 7 दिन में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया जिसके बारे में आज हम बताने वाले हैं।

पठान फिल्म ने मात्र 7 दिन में करीब 300 करोड़ रूपये के कलेक्शन को पार कर लिया है। पठान फिल्म का सोमवार को कुल कलेक्शन करीब 25 करोड़ रूपये के आसपास हुआ था वहीं फिल्म ने तकरीबन 20 करोड़ रूपये के आसपास का कारोबार मंगलवार को भी किया है। इस प्रकार पठान फिल्म ने मात्र 7 दिनों में 300 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया।

पठान पहली फिल्म है जिसने इतनी जल्दी 300 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अब 400 करोड़ रूपये के क्लब में प्रवेश करने वाली फिल्म बन रही है। इससे पहले बाहुबली 2 ने 10 दिन में केजीएफ 2 ने इसी रिकॉर्ड को 11 दिन में हासिल किया था। दंगल, संजू और टाइगर ज़िंदा है जैसी फिल्मों को भी 300 करोड़ का बिजनेस करने में 13 से 16 दिन का समय लगा था।

पठान फिल्म ने हिंदी भाषा में करीब 320 करोड़ रूपये के आसपास का बिजनेस अपने एक हफ्ते और 7 दिन में कर लिया है। इसके अलावा क्योंकि आने वाले हफ्ते में कोई और बड़ी फिल्म रिलीज़ होने को नहीं है। और कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा की रिलीज़ डेट भी बढ़ा दी गई है ऐसे में पठान फिल्म के लिए आने वाले दो सप्ताह में और बढ़कर कलेक्शन करने का मौका है। अगर ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने करीब 27 मिलियन डॉलर का कलेक्शन ओवरसीज मार्किट में कर लिया है। अगर वॉर्डवाइड फिल्म के ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 600 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है।