newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pathaan Week: फिर कम हुए शाहरुख खान की पठान के टिकट रेट, 20 से 23 फरवरी “पठान वीक”

Pathaan Week: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और सलमान खान ने फिल्म से पहले ही दर्शकों पर जादू चला दिया था और अब मेकर्स चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक पठान फिल्म को देखें और इसीलिए वो लगातार पठान फिल्म के टिकट मूल्यों में कमी कर रहे हैं। यहां हम इसी बारे में आपको बताएंगे।

नई दिल्ली। पठान फिल्म ने अपार सफलता हासिल कर ली है और अब लगातार पठान फिल्म के टिकट मूल्यों में गिरावट दिख रही है। हाल ही में हमने देखा था कि पठान के मेकर्स ने “पठान डे” मनाया था। इस दौरान मेकर्स ने सिनेमाघर के टिकट मूल्यों में गिरावट की थी और कोई भी पठान फिल्म को मात्र 110 रूपये में जाकर देख सकता था। एक बार फिर से पठान के मेकर्स ने ऐसा ही कुछ कदम उठाया है और अब वो “पठान वीक” मनाने जा रहे हैं। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और सलमान खान ने फिल्म से पहले ही दर्शकों पर जादू चला दिया था और अब मेकर्स चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक पठान फिल्म को देखें और इसीलिए वो लगातार पठान फिल्म के टिकट मूल्यों में कमी कर रहे हैं। यहां हम इसी बारे में आपको बताएंगे।

बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक रोहन मल्होत्रा जो कि YRF के डिस्ट्रीब्यूशन के वाइस प्रेजिडेंट हैं उन्होंने बताया है कि साल 2023 यशराज फिल्म्स के लिए काफी अच्छा रहा है और पठान फिल्म ने एक अलग रिकॉर्ड बनाया है। जिसको लेकर हम खुश हैं लेकिन हम सिर्फ यहीं तक खुश रहना नहीं चाहते बल्कि हम इसका जश्न मनाना चाह रहे हैं और हमारे साथ सभी मल्टीप्लेक्स मालिक भी इस जश्न में शामिल होते हैं क्योंकि पठान देश-विदेश में दर्शकों का मनोरंजन कर रही है ऐसे में हम चाहते हैं कि पठान फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शक देखें।

उन्होंने साथ ही साथ ये भी बताया कि 20 से 23 फरवरी तक पठान वीक मनाने जा रहे हैं और ऐसे में सिनेमाघरों के टिकट प्राइज़ में कमी होने वाली है और टिकट के प्राइज़ मात्र 110 रूपये मिलने वाले हैं। इससे पहले भी पठान फिल्म के टिकट प्राइज़ 110 रूपये किए गए थे और अब उसी प्रणाली को आगे बढ़ाई जा रही है।

पठान फिल्म ने अपने चौथे वीकेंड में भी अच्छा कलेक्शन किया है और ये एक पहली हिंदी फिल्म जल्द बनने वाली है जिसने हिंदी भाषा में 500 करोड़ रूपये का कारोबार किया है। इससे पहले पठान फिल्म ने सभी भाषाओं में मिलाकर 500 करोड़ रूपये ऊपर का कारोबार कर लिया है। पठान फिल्म जल्द ही वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रूपये और हिंदी भाषा में 500 करोड़ रूपये का रिकॉर्ड सेट करने वाली है।