![Pathaan motion poster: पठान फिल्म का पोस्टर जारी हुआ, पोस्टर ने फिल्म देखने की उत्सुकता बढ़ा दी](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2022/06/pathan-1000x600.png)
नई दिल्ली। किंग खान, शाहरुख खान को आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करते हुये 30 साल हो गये हैं उन्होंने राज कंवर द्वारा निर्देशित “दीवाना” से साल 1992 में डेब्यू किया और तब से लेकर आज तक शाहरुख उसी एनर्जी से काम कर रहे हैं। वैसे तो शाहरुख खान का चार्म और स्टारडम कहीं कम नहीं हुआ है लेकिन फिर भी उनकी आखिरी 2 फिल्म फ्लॉप रही हैं, पर ये कुछ ख़ास बात नहीं है। शाहरुख ने अपनी जिंदगी में कई बार उतार-चढ़ाव देखें हैं। शाहरुख़ खान की अब तक की आखिरी फिल्म “ज़ीरो” थी, जो बुरी तरह से थिएटर में पिट गयी थी। इसके बाद शाहरुख़ खान ने कुछ दिन का ब्रेक लिया और ब्रेक के बाद फिर से पूरी एनर्जी के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिये आ गये । आने वाले साल में शाहरुख की कई फिल्म लाइन में हैं जिसमें डायरेक्टर “सिद्धार्थ आनंद” की “पठान” का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। समय समय पर फिल्म “पठान” से जुड़ी अपडेट, हमें पिछले दो साल से मिल रही है, तो वहीँ आज शाहरुख के तीस साल पूरे होने पर शाहरुख ने, अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी “पठान” फिल्म का पोस्टर पोस्ट किया है।
पोस्टर में कैसा है शाहरुख का लुक
बूट पहने शाहरुख, अपने एक हाथ में एंटीक बन्दूक पकड़े हुये, पीठ दिखाते हुये खड़े हैं। पोस्टर में उनका लुक थ्रिलिंग है और किसी फाइटिंग का सीन मालूम होता है। उनके हाथों में हथकड़ी भी है तो हो सकता है की किसी जेल में या पुलिसवालों से उनकी भिड़ंत हुई हो । इसके अलावा उनका लुक रफ एंड टफ है। चेहरा खून और पसीने से लतपथ है, बाल बढ़े हुए और बांह पर एक ताबीज भी है। शाहरुख का लुक रिवील करता हुआ एनर्जेटिक म्यूजिक भी है और बाद में शाहरुख खान की चार्मिंग, रोमांटिक आवाज़ सुनाई देती है जिसमें वो कहते हैं
“जल्दी मिलते हैं, पठान से” .
View this post on Instagram
कैसा है पोस्टर
पोस्टर काफी अच्छा है जो आपको फिल्म के लिये आकर्षित करता है। इसके अलावा जिस म्यूजिक के साथ लुक दिखना शुरू होता है और धीरे-धीरे से उनकी पूरी बॉडी , बन्दूक और फिर चेहरा रिवील होता है वो आपको ऊर्जा से भर देता है आप पहली ही नज़र में फिल्म देखने के लिये राजी हो सकते हैं। पूरे लुक को रिवील होने के बाद जिस तरह से शाहरुख रोमांटिक आवाज़ में बोलते हैं उसे सुनकर लगता है जल्दी से फिल्म रिलीज़ हो और फिल्म देख ली जाये। शाहरुख ने अपना पोस्टर रिवील करके, फैंस के दिल में एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। शाहरुख के फैंस पोस्टर की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
कब रिलीज़ होगी फिल्म
पठान फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज़ होगी क्योंकि इस दिन “यशराज फिल्म प्रोडशन” के 50 साल पूरे होने को हैं।