
नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान अब रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सोशल मीडिया से लेकर टिकट काउंटर तक फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है। हर जगह थियेटर हाउसफुल हो रहे हैं। कई जगह तो यो भी देखने को मिला है कि शाहरुख के फैंस ने पूरा सिनेमाघर ही बुक कर लिया है। अब खबर है कि फिल्म का टिकट काफी महंगा मिल रहा है लेकिन फिर भी फैंस टिकट खरीद रहे हैं।
आसमान छू रहे टिकट के दाम
शाहरुख की फैन फॉलोइंग देश से लेकर विदेशों तक में हैं। एक्टर की एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब हो जाते हैं और इसी प्यार को बरकरार रखते हुए फैंस फिल्म के महंगे टिकट भी खरीदने को तैयार हैं। देशभर में 20 जनवरी से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी थी। फैंस धड़ल्ले से फिल्म की टिकट्स पर पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं। खबरें हैं कि गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल में पठान की टिकट आसमान छू रही हैं। मॉल में टिकट की कीमत 2400, 2200 और 2000 है। हालांकि टिकट की कीमत से फैंस को कोई फर्क नहीं पड़ता है और वो बेझिझक टिकट बुक कर रहे हैं।
Join the action-packed ride #Pathaan. Experience it in @IMAX from this Wednesday – 25th January onwards.
Book your tickets now- https://t.co/KMALwZrdw5 | https://t.co/GHjZukrkRq @deepikapadukone | @thejohnabraham | #SiddharthAnand | @yrf pic.twitter.com/SnWf24rGz4— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 24, 2023
दिल्ली के भी कई मल्टीप्लेक्स में पठान का टिकट 2100 में मिल रहा है। टाइमिंग के हिसाब से भी टिकट की कीमत में फेरबदल है। अगर आप मॉर्निंग का शो बुक करते हैं तो आपको 1000-1500 रुपये तक खर्च करने होंगे।
As #Pathaan fights for India, you too can be a soldier for our film industry to fight piracy! Watch #Pathaan from 25th Jan worldwide ONLY in theatres & say NO to PIRACY! The power is in your hands. Notify us at [email protected] pic.twitter.com/miKJc0CtRC
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 23, 2023
तीन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
ये बात तो सभी जानते हैं कि विरोध के बीच भी फिल्म को फैंस का भरपूर सपोर्ट मिला है और अब फिल्म कुछ बदलावों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म देश के अलावा विदेश के अलग-अलग देशों में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म को देशभर में तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म महज 3 तीन के अंदर ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।