newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लड़की के साथ अश्लील हरकत करना पवन सिंह और खेसारी यादव को पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होते ही पड़ने लगी नेटिजंस की गालियां

Netizens Slams Pawan Singh and Khesari Lal Yadav: इन दिनों इंस्टाग्राम पर पवन सिंह और खेसारी यादव की एक रील वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दोनों ही अभिनेता एक लड़की के साथ अमर्यादित हरकत करते दिख रहे हैं, जिससे ये लड़की भी असहज होती नजर आ रही है। तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा…

नई दिल्ली। पवन सिंह को भोजपुरी जगत का पावर स्टार कहा जाता है जबकि खेसारी लाल यादव भोजपुरी जगत के ट्रेंडिंग स्टार हैं। पवन और खेसारी का कोई भी गाना हो आते ही चार्टबस्टर बन जाता है। सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लग जाता है। इनके गाने तो गाने फ़िल्में भी टिकट खिड़की पर धमाल मचाती हैं। यूपी-बिहार ही नहीं पूरे देश में पवन सिंह और खेसारी यादव की धाकड़ फैन फॉलोइंग है। अब ऐसे में आए दिन इनके पर्सनल लाइफ से जुड़ी खबरे भी आती रहती हैं। इसी कड़ी में इन दिनों इंस्टाग्राम पर पवन सिंह और खेसारी यादव की एक रील वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दोनों ही अभिनेता एक लड़की के साथ अमर्यादित हरकत करते दिख रहे हैं, जिससे ये लड़की भी असहज होती नजर आ रही है। तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा…

पवन-खेसारी की वायरल रील:

इनदिनों इंस्टाग्राम रील पर पवन सिंह और खेसारी यादव की एक रील वीडियो वायरल हो रही है। इस रील में पवन सिंह और खेसारी यादव दोनों ही पार्टी मूड में नजर आ रहे हैं। इनके साथ एक लड़की भी दिखाई दे रही है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पवन सिंह ने इस लड़की को बाहों में जकड़ लिया है और जबरन उसके गालों को छूते दिख रहे हैं।

इस वीडियो में लड़की पहले तो असहज हो जाती है, इसके बाद वो पवन सिंह को दूर करती है और कहती है- ये क्या कर रहे हैं आप” इस पर पवन सिंह खेसारी की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं- ”छोटा भाई एन्जॉय करता है मैं तो प्यार करता हूं।” इसपर लड़की खेसारी की तरफ देखते हुए असहज रिएक्शन देती है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और नेटिजन्स पवन सिंह और खेसारी यादव की इस शर्मनाक हरकत की कड़ी आलोचना करते दिख रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा है- ”परेशान किये जा रहा जबरदस्ती” एक अन्य यूजर ने पवन और खेसारी को औरतों की इज्जत करने की नसीहत दी है। वहीं एक यूजर ने लिखा है- ”गोबर सिंह बुढ़ापे में सठिया गया है” एक अन्य ने लिखा है- ”जस्ट डिसगस्टिंग, ये दोनों अपने अंदर काम कर रही औरतों को कुछ नहीं समझते हैं।” इतना ही नहीं कई नेटिजन इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में पवन सिंह और खेसारी यादव को गंदी-गंदी गालियां देते भी दिखाई दे रहे हैं।