नई दिल्ली। पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा का सलमान खान कहा जाता है। पवन सिंह न सिर्फ बेहतरीन सिंगर हैं बल्कि बहुत ही शानदार एक्टर भी हैं। पवन अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बने रहते हैं तो दूसरी तरफ पवन सिंह के म्यूजिक वीडियोज भी सोशल मीडिया पर गर्दा मचाते रहते हैं। ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर पवन सिंह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गायक पवन सिंह डिंपल सिंह की खूबसूरती पर इस कदर मर मिटे हैं कि उन्होंने डिंपल को पटना-छपरा देने की पेशकश तक कर डाली है। तो आइए जानते हैं पूरा माजरा!
पवन सिंह का वीडियो
इन दिनों पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक्ट्रेस डिंपल सिंह की खूबसूरती से इतने मंत्रमुग्ध हैं कि उन्होंने तो डिंपल को पटना और छपरा जैसे शहर देने का ऑफर तक कर डाला है।
View this post on Instagram
पटना लेबू कि छपरा लेबू हो ?
दरअसल, पवन सिंह का ये वीडियो पिछले साल यानी साल 2023 में आये उनके नए म्यूजिक एल्बम के गानें पटना ”लेबू कि छपरा लेबू हो ?” का है। इस गाने के वीडियो में पवन जोरदार डांस करते दिखाई देते हैं। साथ ही हीरोइन को पटाने के लिए पवन उन्हें पटना और छपरा देने का ऑफर भी दे डालते हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि पवन सिंह के इस गानें को रिलीज हुए महज 6 महीने हुए हैं और मात्र इन 6 महीनों में इस गाने ने 35 मिलियन से ज्यादा व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। पवन सिंह के इस गानें ”लेबू कि छपरा लेबू हो” को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने मिलकर गाया है। जबकि इस गानें के बोल रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं। गानें का म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है और गानें के वीडियो में डिंपल सिंह, पवन सिंह के साथ रोमांस का तड़का लगाती हुई नजर आ रही हैं।