
नई दिल्ली। भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने अपनी फिल्म बजरंगी को लेकर सुर्खियों में हैं क्योंकि आज सुबह ही फिल्म का दूसरा गाना जय जय जय बजरंगबली रिलीज किया गया है लेकिन इसी बीच पवन सिंह के फैंस की सांस अटक गई है क्योंकि कहा जा रहा है कि पवन सिंह की हालत बहुत गंभीर है और वो आईसीयू में भर्ती हैं। एक्टर की अस्पताल से कुछ फोटोज भी सामने आई है जिसके बाद फैंस का बुरा हाल है। वो अपने चहेते एक्टर के लिए दिल से दुआ कर रहे हैं लेकिन इन फोटोज के पीछे की असल सच्चाई क्या है..ये हम आपको बताते हैं।
क्या है वायरल फोटो का सच
सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रही है जिसमें पवन सिंह अस्पताल के बैड पर दिख रहे हैं और उन्हें ऑक्सीजन तक लगा है। कुछ डॉक्टर्स मिलकर उनका इलाज कर रहे हैं। फोटोज देखकर लग रहा है कि एक्टर की हालत बहुत गंभीर है। फैंस भी फोटो सर्कुलेट होने के बाद घबराए हुए हैं और पवन सिंह के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि पवन सिंह बिल्कुल ठीक हैं अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। वायरल हो रही फोटोज एक्टर की फिल्म की है। इसलिए फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है।
View this post on Instagram
वायरल हो रही फोटो
पवन सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर गलत खबरें आती ही रहती हैं, हालांकि पवन सिंह ऐसी खबरों पर ध्यान नहीं देते हैं। काम की बात करें तो पवन सिंह की बजरंगी और पावर स्टार रिलीज होने वाली है। पावर स्टार का ट्रेलर रिलीज हो चुका है लेकिन बजरंगी का ट्रेलर सामने नहीं आया है। बजरंगी से फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं जिसे आज सुबह ही रिलीज किया गया है।