newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बच्चे के लिए तरस रहे हैं पवन सिंह, ठीक नहीं चल रही पावर स्टार की पर्सनल लाइफ

Pawan Singh wants to become a father: वही जब एक्टर से ये पूछा गया कि वो अपनी पर्सनल लाइफ से खुश है तो एक्टर ने कहा कि हां भी और नहीं भी..। बाकी इससे आगे में कुछ बोल नहीं पाऊंगा।

नई दिल्ली। पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं, और अब तो  बॉलीवुड में भी एक्टर का डंका बज रहा है।एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ पीक पर है और हर तरफ से वाहवाही मिल रही है लेकिन जितना एक्टर प्रोफेशनल लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं,वही पर्सनल लाइफ में एक्टर के कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। एक्टर बच्चे की चाहत रखते हैं लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है लेकिन पवन सिंह को उम्मीद है कि एक दिन सब अच्छा होगा। एक्टर ने इन सभी पर्सनल बातों का खुलासा एक पॉडकास्ट में किया, तो चलिए डिटेल में जानते हैं कि क्या माजरा है।

रखते हैं बेटे की चाह

पवन सिंह को शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में देखा गया, जहां उन्होंने खेसारी लाल यादव से लेकर अक्षरा सिंह और अपनी पर्सनल लाइफ तक के बारे में बहुत सारी बातें की लेकिन सबसे ज्यादा फैंस का ध्यान खींचा पवन सिंह की पर्सनल लाइफ ने। एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ से कुछ ज्यादा खुश नहीं हैं लेकिन उम्मीद करते हैं कि एक दिन बहुत अच्छा होगा। पॉडकास्ट में एक्टर से सवाल किया गया कि फैमिली प्लानिंग पर क्या कहना है और पिता कब बनेंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर के चेहरे पर पहले मायूसी नजर आई और फिर उन्होंने कहा कि मेरी मां तो बहुत समय से चाहती है और रो भी देती है लेकिन हर इंसान को उम्मीद होती है और एक उम्मीद पूरी होगी…हम भी एक दिन पिता बनेंगे…ऐसे थोड़े हैं…।

 पर्सनल लाइफ से खुश नहीं एक्टर

वही जब एक्टर से ये पूछा गया कि वो अपनी पर्सनल लाइफ से खुश है तो एक्टर ने कहा कि हां भी और नहीं भी..। बाकी इससे आगे में कुछ बोल नहीं पाऊंगा। पवन सिंह के जवाब से ही साफ पता चल रहा है कि उनकी पर्सनल लाइफ में दिक्कत चल रही हैं अभी तक कुछ भी ठीक नहीं है।बता दें कि पवन सिंह की दूसरी शादी ज्योति सिंह से हुई है। दोनों का तलाक होने वाला था लेकिन आपसी सहमति से सुलझा लिया गया।