newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pawan Singh New Song: प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी, राम धुन में रमा है पवन सिंह का नया गाना, आने से पहले ही मचाई धूम

Pawan Singh New Song: अपनी धुन ने अपने इंस्टाग्राम पर पवन सिंह के गाने की जानकारी दी है। अपनी धुन ने इंस्टा पर लिखा- जिस पल का हम सबको सदियो से इंतज़ार था, वो दिन देखने का सौभाग्य हम सबको जल्द मिलने वाला है!

नई दिल्ली।देश में इस वक्त हर कोई राम नाम का जाप कर रहा है क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम विराजमान होने वाले हैं। इसके लिए तैयारी अभी से शुरू हो गई हैं। देश के प्रधानमंत्री 11 दिनों का अनुष्ठान कर रहे हैं। जहां देश में राम-नाम की लहर हो और म्यूजिक इंडस्ट्री पीछे रह जाए..ऐसा हो नहीं  हो सकता है। अब भोजपुरी के फेमस सिंगर और एक्टर पवन सिंह(Pawan Singh New Song) ने अपना नया गाना दर्शकों के सामने ला दिया है। सिंगर का गाना राम भक्ति में लीन है और जल्द ही रिलीज होने वाला है। तो चलिए गाने के बारे में डिटेल में जानते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Apni Dhun (@apnidhun)


आने से पहले ही गाने ने मचाई धूम

अपनी धुन ने अपने इंस्टाग्राम पर पवन सिंह (Pawan Singh New Song) के गाने की जानकारी दी है। अपनी धुन ने इंस्टा पर लिखा- जिस पल का हम सबको सदियो से इंतज़ार था, वो दिन देखने का सौभाग्य हम सबको जल्द मिलने वाला है! श्री राम को समर्पित “राम आ गये” Apni Dhun पे रिलीज़ होने वाला है, आप सभी राम भक्तों के प्यार के हम अभिलाषी है! बोलिये जय श्री सीता राम!!। इस गाने को पवन सिंह((Pawan Singh New Song) और पायल(payal dev) देव ने गाया। गाने का एक छोटा सा प्रोमो भी सामने आया है, जिसका म्यूजिक और लिरिक्स काफी धमाकेदार हैं। लिरिक्स किशोर कौशिक ने लिखे हैं।


फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हुआ हाई

यूजर्स भी गानें के आने का इंतजार कर रहे हैं..। गाने की रिलीज डेट भले ही सामने नहीं आई है लेकिन फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- इस गाने के आगे सब का गाना फेल हो जाएगा जय जय श्री राम। एक दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- आपका भजन कैसे नहीं आएगा जब मंदिर निर्माण विवाद कोर्ट में था चाहे उसके बाद मंदिर की नीव रखी गई हमेशा आपने सच्चा सनातनी का फर्ज निभाया है जय हो। एक अन्य ने लिखा- जो राम के नहीं वो किसी काम के नहीं। वीडियो पर आपको कई ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DRJ Records (@drjrecords)