
नई दिल्ली। 11 जुलाई से सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है और कल यानी 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार था, जिसमें बाबा भोलेनाथ के भक्तों ने व्रत रखा और बोलबम के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। सावन का महीना हो और भोजपुरी पवन सिंह बाबा का आशीर्वाद लेने से पीछे रह जाए..ऐसा तो हो नहीं सकता है। एक्टर ने पहले सावन का अपना पहला गाना हरियर चुड़िया खातिर रिलीज किया, जिसे सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पांस मिला है लेकिन अब एक्टर ने शिव मंदिर में पूजा कर अपने फैंस को खुश कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने क्या पोस्ट किया है।
View this post on Instagram
बाबा के सामने नतमस्तक पवन सिंह
पवन सिंह राजनीति और अपने गानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं लेकिन जैसे ही उन्हें काम से फुर्सत मिलती हैं तो वो किसी न किसी धाम पर पहुंच जाते हैं। अब सावन के महीने में सिंगर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे हैं। एक्टर ने मंदिर की फोटोज शेयर की है जिसमें वो छोटे से शिवलिंग के सामने हाथ जोड़े खड़े हैं। एक्टर ने तीन फोटो डाली है और तीनों फोटो में एक्टर बाबा के सामने सिर झुकाए हैं। एक्टर ने कैप्शन में लिखा- हर हर महादेव। एक्टर का पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
6 लाख के पार पहुंचा गाना
फैंस एक्टर के पोस्ट पर हर हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हर हर महादेव.. भैया को सलामत रखेगा भोले बाबा। एक दूसरे यूजर ने लिखा-महादेव ही स्वर्ग ! महादेव ही मोक्ष। काम की बात करें तो एक्टर का लेटेस्ट सॉन्ग मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता रिलीज हो चुका है। गाने को अभी तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा पवन सिंह का हरियर चूड़िया खातिर और भगवान करस गाना भी रिलीज हो चुका है। फिलहाल एक्टर किसी फिल्म की शूटिंग नहीं कर रहे हैं, बल्कि उनका नाम बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा में है।