नई दिल्ली। पवन सिंह को भोजपुरी जगत का पावर स्टार कहा जाता है। एक्टर चाहे फिल्म करें या गाने..सोशल मीडिया पर हिट ही साबित होते हैं। एक्टर इन दिनों बैक टू बैक गाने रिलीज कर रहे हैं और फैंस भी अपने चहेते स्टार पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। अब एक्टर के अपकमिंग गाने का धमाकेदार पोस्टर रिलीज हो चुका है,जिसे देखकर फैंस के भी होश उड़ गए हैं। पोस्टर को हाल ही में रिलीज किया गया है और फैंस अब गाने के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि पोस्टर में क्या खास है।
View this post on Instagram
नए गाने के पोस्टर से ही उड़ा दिया गर्दा
पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने नए गाने का एलान किया है। पवन सिंह के नए गाने का नाम काला ओढनी है, जिसका पोस्टर सामने आ चुका है। पोस्टर में पवन सिंह क्वीन शालिनी के साथ दिख रहे हैं,जबकि पोस्टर में विलेन को भी दिखाया गया है। पोस्टर में विलेन की भूमिका विकास मेहता निभा रहे हैं। पोस्टर बहुत जानदार है और पोस्टर कर शेयर करते हुए लिखा- अपने जिगर के आग से लोहा ना पिघला दु तो कहना,पलभर मे आसमां को धरती पर ना झुका दूं तो कहना।दम है तो हाथ लगा के दिखा इसकी ओढ़नी को,यही तेरी चिता ना सजा दूं तो कहना।
फैंस ने उड़ा दिया गर्दा
फैंस भी को पोस्टर काफी पसंद आया है। एक यूजर ने लिखा- पोस्टर चाहे फिल्म का हो या गाने का…लेकिन बवाल जाई ई..। एक दूसरे यूजर ने लिखा- भोजपुरी सिनेमा के बाप…पावर स्टार पवन सिंह। एक अन्य ने लिखा-तबाही का दूसरा नाम,,, काला ओढ़नी। यूजर्स पोस्ट पर ऐसे ही कमेंट्स कर रहे हैं। काम की बात करें तो पवन सिंह आरा के ओठलाली, बियाहल महिला और आहो राजा जैसे गाने रिलीज कर चुके हैं।