
नई दिल्ली। देशभर में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाना वाला है। इस दिन भगवान शिव की आराधना बच्चे से लेकर बुड्ढे तक करते हैं। अब महाशिवरात्रि आ रही है और पवन सिंह पीछे रह जाए..ऐसा हो नहीं सकता है। पवन सिंह हर त्योहार पर भक्ति भरे गीत रिलीज करते हैं। छठ के मौके पर पवन सिंह ने छठी मईया के कई गाने रिलीज किए थे और उन्होंने महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा का शानदार गीत रिलीज किया है तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।
पवन सिंह का शिवरात्रि स्पेशल सॉन्ग रिलीज
पवन सिंह की आवाज के दीवानों की कमी नहीं है। अब एक्टर ने महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा का शानदार भक्त से भरा गीत रिलीज किया है। गाने का नाम है-मेरा भोला बाबा..।गाने को आज ही रिलीज किया गया है। गाने में पवन सिंह कह रहे हैं..देवों में बाबा जैसा कोई देवता नहीं है और धरती पर काशी जैसी कोई पवित्र धरती नहीं है। गाने के लिरिक्स बहुत ही प्यारे हैं। गाने को सुनकर आप खुद को झूमने से रोक नहीं पाएंगे।बता दें कि गाने के लिरिक्स के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं और पवन सिंह ने गाने को अपनी आवाज दी है।
View this post on Instagram
लग रहे बाबा के जयकारे
गाने को आज सुबह ही रिलीज किया गया है। खबर लिखे जाने तक गाने पर 19 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। फैंस भी गाना सुनकर बाबा का जयकारा लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सुरों का सुर महान शूरवीर योद्धा,पवन सिंह पधार चुके हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- किसी भी का गाना आ जाए कोई फर्क नहीं पड़ता हैं लेकिन वही पावर स्टार का मधुर आवाज में देवी गीत आ जाए कोई भी त्योहार, त्योहार जैसा लगने लगता हैं जय शिव शंकर..। काम की बात करें तो हाल ही में पवन सिंह की नई फिल्म बजरंगी का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है।