नई दिल्ली। भोजपुरी इंडस्ट्री के धाकड़ अभिनेता पवन सिंह के कई गाने हैं जो ग्लोबली सुपरहिट हैं, इनमें पहले नंबर पर उनका गाया गाना ”लॉलीपॉप” है जो आज भी भोजपुरी इंडस्ट्री के आइकोनिक गानों में से एक है। पवन सिंह फ़िलहाल लोकसभा चुनावों में व्यस्त हैं। लेकिन उनका एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस गाने ने यूट्यूब पर व्यूज के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं तो चलिए बताते हैं इस गाने के बारे में विस्तार से।
पवन सिंह का गाना
इन दिनों यूट्यूब पर पवन सिंह का एक गाना धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस गाने का नाम ”लूलिया का मांगेले” है। ये गाना पवन सिंह के साल 2017 में आये एल्बम सत्या की है। इस गाने को पवन सिंह और हनी बी ने मिलकर गाया है। गाने के लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं। इस गाने का म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है। ”लूलिया का मांगेले” गानें में पवन सिंह और निधि झा नजर आ रहे हैं। गानें को काफी पसंद किया गया था और अब एक बार फिर ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। ”लूलिया का मांगेले” गाने को यूट्यूब पर अब तक 164 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
गाने का वीडियो
”लूलिया का मांगेले” गाने में पवन सिंह के साथ निधि झा नजर आ रही हैं। टाइट शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप में निधि झा बेहद हॉट नजर आ रही हैं। गाने के वीडियो में पवन सिंह और निधि झा की ट्यूनिंग शानदार है। लोगों को उनकी केमिस्ट्री इस गाने में बेहद पसंद आई थी और एक बार फिर से ये गाना लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है।
इस गाने में पवन और निधि का रोमांस देखने लायक है। गाने में पवन सिंह और निधि झा ने जबरदस्त डांस किया है। इनदोनो का ये जोरदार डांस देखकर आप का भी थिरकने का मन करने लगेगा तो अगर आपने अभी तक ये गाना नहीं सुना है तो जरूर सुनें।