नई दिल्ली। पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा का सलमान कहा जाता है। पवन सिंह जितने बेहतरीन सिंगर हैं उतने ही शानदार अभिनेता भी हैं। पवन ने भोजपुरी जगत को एक से बढ़कर एक चार्टबस्टर गाने दिए हैं जिनमें भोजपुरी सिनेमा का लैंडमार्क गाना ”लॉलीपॉप” भी शामिल है। पवन सिंह फ़िलहाल लोकसभा 2024 के चुनावों में व्यस्त हैं लेकिन इसी बीच उनका एक वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है जिसमें पवन एक्ट्रेस काजल राघवानी संग रोमांस करने के लिए उतावले हुए जा रहे हैं। जबकि काजल बार-बार उनसे न छूने की गुहार लगाती हुई नजर आ रही हैं। तो चलिए जानते हैं पूरा माजरा विस्तार से…
पवन सिंह और काजल राघवानी का वायरल वीडियो
इन दिनों सोशल मीडिया पर पवन सिंह और काजल राघवानी का एक वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है, जिसमें पवन एक्ट्रेस काजल राघवानी संग रोमांस करने के लिए उतावले हुए जा रहे हैं। जबकि काजल बार-बार उनसे न छूने की गुहार लगाती हुई नजर आ रही हैं। अरे…अरे… घबराइए नहीं!! दरअसल, ये वीडियो साल 2023 में आये पवन सिंह के सुपरहिट गाने ”छुआ ना राजा” का है।
इस गाने को पवन सिंह और इंदू सोनाली ने मिलकर गाया है। गाने के लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 33 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाना यूपी से लेकर बिहार तक में एक बार फिर तहलका मचा रहा है।
गाने के वीडियो में पवन सिंह के साथ काजल राघवानी नजर आ रही हैं। पवन और काजल बेडरूम में हैं जहां नाईट सूट में काजल की हॉटनेस कहर ढाती नजर आ रही है। काजल की हॉटनेस देखकर पवन सिंह भी बेकाबू हुए जा रहे हैं। काजल से रोमांस करने के लिए पवन सिंह का उतावलापन देखने लायक है। हालांकि काजल बार-बार पवन से कहती हैं ”छुआ ना राजा” लेकिन पवन उनकी एक नहीं सुनते हैं और फिर काजल और पवन दोनों एक-दूसरे के साथ जबरदस्त रोमांस करते हुए नजर आते हैं।