newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pawan Singh’s New Song CHUMMA: एक बाद एक पवन सिंह की झोली में गिरे धुआंधार बॉलीवुड गाने, Aayi Nai के बाद अब लेकर आये ”चुम्मा”

Pawan Singh’s New Song CHUMMA: ऐसी कोई शादी या फंक्शन या इवेंट नहीं होता जहां पवन सिंह का चार्टबस्टर गाना ”लॉलीपॉप” न बजता हो। हाल ही में पवन सिंह ने बॉलीवुड सिंगिंग में अपना डेब्यू किया और स्त्री 2 में गाये उनके गाने ”आई नहीं” को जनता का बेशुमार प्यार मिला और अब एक बार फिर पवन सिंह एक और धुआंधार बॉलीवुड सॉन्ग लेकर आए हैं।

नई दिल्ली। पवन सिंह को भोजपुरी इंडस्ट्री का पावर स्टार कहा जाता है। पवन सिंह ने सालों से भोजपुरी जगत में अपने नाम का डंका बजाया है। पवन सिंह की करोड़ों की तादाद में फैन फॉलोइंग है। ऐसी कोई शादी या फंक्शन या इवेंट नहीं होता जहां पवन सिंह का चार्टबस्टर गाना ”लॉलीपॉप” न बजता हो। हाल ही में पवन सिंह ने बॉलीवुड सिंगिंग में अपना डेब्यू किया और स्त्री 2 में गाये उनके गाने ”आई नहीं” को जनता का बेशुमार प्यार मिला और अब एक बार फिर पवन सिंह एक और धुआंधार बॉलीवुड सॉन्ग लेकर आए हैं। तो चलिए बताते हैं इस गाने के बारे में और भी विस्तार से।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by T-Series (@tseries.official)

पवन सिंह का नया गाना:

स्त्री 2 के बाद अब पवन सिंह की जोड़ी एक बार फिर अभिनेता राजकुमार राव के साथ नजर आ रही है। स्त्री 2 के गाने ”आई नहीं” को दर्शकों ने खूब पसंद किया और ये गाना अब तक का सबसे बड़ा पेपी डांस नंबर बनकर उभरा। ऐसे में अब एक बार फिर पवन सिंह और राजकुमार राव साथ आये हैं। इस बार इनदोनों के साथ नेशनल क्रश तृप्ति ढिमरी भी हैं। दरअसल, ये तीनों राजकुमार राव और तृप्ति ढिमरी की अपकमिंग फिल्म ”विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो” के एक गाने ”चुम्मा” में एक साथ आये हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

”विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो” का नया गाना ”चुम्मा” पावर स्टार पवन सिंह का दूसरा बॉलीवुड गाना है। ये भी एक पेपी डांस नंबर है जिसमें राजकुमार राव अपनी विद्या तृप्ति ढिमरी के साथ अपने ठुमकों का जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं। इस गाने के बोल हैं- ”जब से गई है तू मायके, मैं बैठा न नहाइके। भूला भी मैं चाय के, जब से गई है तू मायके। क्या हुआ वो तेरा वादा, रो-रो के हुआ मैं आधा, जान ले ले मुंह दिखाई के। ओ मेरी क्यूटी… तेरे होंठों की सेंड कर फोटो, मैं मिस करूं चुम्मा तेरा।”

”चुम्मा” गाने को पवन सिंह के साथ रुपाली जग्गा, रुपेश मिश्रा, मनसा जिम्मी और सचिन-जिगर की जोड़ी ने मिलकर गाया है। गाने के बोल वायू ने लिखे हैं जबकि गाने का म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है। गाने को 24 घंटे से भी कम के समय में 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।