
नई दिल्ली। भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह कल से ही सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं,क्योंकि उनका लेटेस्ट गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। एक्टर का नया गाना यूट्यूब पर सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है और फैंस के दिलों पर राज भी कर रहा है। इससे पहले पवन सिंह का आरा के ओठलाली सुपरहिट साबित हुआ था और अब नया गाना घघरी इसी राह पर चल चुका है। अब गाना पवन सिंह का है तो फैंस का प्यार बरसाना तो बनता है। तो चलिए जानते हैं कि गाने ने क्या खास किया है।
2 दिन में छा गया गाना
पवन सिंह का नया गाना घघरी दो दिन पहले रिलीज किया गया था, जो अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। गाने पर 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। गाना यूट्यूब ट्रेंड में नंबर-1 ट्रेंड कर रहा है। गाने में एक्टर के साथ नए हीरोइन श्वेता शर्मा दिख रही हैं, जो काफी बोल्ड और ग्लैमरस लग रही हैं। गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है और गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं। गाने को डायरेक्ट बिभांशु तिवारी ने किया है।
View this post on Instagram
8 मिलियन के पार पहुंचा गाना
फैंस को गाना बहुत पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा-पवन सिंह से आगे जाने के लिए दूसरा जन्म लेना पड़ेगा। एक दूसरे यूजर ने लिखा- रिकॉर्ड का मतलब पावर स्टार Pawan singh .. सबका बैंड बजाएंगे…मौसम क्या बता रहा है…। एक अन्य ने लिखा- पवन भैया का सॉन्ग एक आदमी को 50 बार गाना सुनना है… लव यू भोजपुरी समाज जय हो पावर स्टार । काम की बात करें तो इससे पहले पवन सिंह का दूसरा गाना दिलवा ले जा रुमाल में रिलीज हुआ था, जोकि रोमांटिक सॉन्ग है।