newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सड़िया के पिन के साथ पवन सिंह का रोमांस, ईशानी के साथ दिखी केमिस्ट्री

Pawan Singh new Song: अपकमिंग सॉन्ग पर फैंस भी अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये कहर ना रूकी…आवता डबल मजा के साथ। एक दूसरे यूजर ने लिखा- झमकऊला से होई असली किंग हमारे पावर स्टार पवन भैया ही हैं। एक अन्य ने लिखा- 1 दिन में 10 मिलियन क्रॉस व्यू करना देना है सभी पवन भैया के फैन एक्टिव हो जाओ।

नई दिल्ली। पवन सिंह को भोजपुरी जगत का पावर स्टार कहा जाता है। इन दिनों एक्टर की तीसरी शादी की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि जल्द ही पवन स्टार की शादी एक्ट्रेस चांदनी से होने वाली है क्योंकि हाल ही में चांदनी को पवन सिंह की मां के बहुत करीब देखा गया था, हालांकि इन अफवाहों के बीच भी पवन सिंह लगातार काम कर रहे हैं और बैक टू बैक गानें लेकर आ रहे हैं। अब एक्टर ने नए गाने की अनाउंसमेंट कर दी है। तो चलिए जानते हैं कि पवन सिंह का कौन सा नया गाना रिलीज हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)


ईशानी के साथ पवन सिंह का रोमांस

पवन सिंह ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है और नए गानें की अनाउंसमेंट कर दी हैं। एक्टर ने अपकमिंग गाने का पोस्टर रिलीज किया है जिसमें वो एक्ट्रेस ईशानी की साड़ी की पिन लगाते दिख रहे हैं। ईशानी ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हैं। अपकमिंग गाने का नाम है- सड़िया के पिन…। इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है। गाने का पोस्टर धमाकेदार है और पोस्टर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्टर ईशानी के साथ जमकर रोमांस करते दिखने वाले हैं। सॉन्ग जल्द रिलीज होने वाला है लेकिन अभी तक गाने की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।


2 गाने रिलीज के लिए तैयार

अपकमिंग सॉन्ग पर फैंस भी अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये कहर ना रूकी…आवता डबल मजा के साथ। एक दूसरे यूजर ने लिखा- झमकऊला से होई असली किंग हमारे पावर स्टार पवन भैया ही हैं। एक अन्य ने लिखा- 1 दिन में 10 मिलियन क्रॉस व्यू करना देना है सभी पवन भैया के फैन एक्टिव हो जाओ। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो सड़िया के पिन के अलावा पवन सिंह का एक और गाना रिलीज की लाइन में है जिसका नाम है काला ओढनी। जल्द ही दोनों गाने फैंस को सुनने को मिलने वाले हैं।