newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दो हिरोइनों के साथ पवन सिंह का रोमांस!,एक्टर ने कर दी नई फिल्म की अनाउंसमेंट

Shooting of Bhojpuri actor Pawan Singh’s new film Mohra begins: एक यूजर ने लिखा-बहुत बहुत बधाई भैया। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ई फिल्म 100 मिलियन जाई। एक अन्य यूजर ने लिखा-पवन भैया भोजपुरी पावर स्टार किंग हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह के नाम का बोलबाला हर जगह देखने को मिलता है। एक्टर फिल्मों से लेकर सॉन्ग तक आए दिन रिलीज करते हैं। जब से सावन का पावन महीना लगा है,तब से एक्टर बैक टू बैक सावन के भक्ति गीत रिलीज कर रहे हैं। अब एक्टर ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। गानों के बाद पवन सिंह अब नई फिल्म में दिखने वाले हैं और फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर किस नई फिल्म में दिखने वाले हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)


मोहरा लेकर आ रहे पवन सिंह

पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो अपनी पूरी टीम के साथ दिख रहे हैं। एक्टर के हाथ में नई फिल्म का टाइटल हैं। पवन सिंह की नई फिल्म का नाम मोहरा है और फिल्म के डायरेक्टर अरविंद चौबे हैं। फोटो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पवन सिंह की इस नई फिल्म में दो एक्ट्रेसेस काम करने वाली हैं। वहीं पोस्ट सामने आने के बाद फैंस भी पवन सिंह को नई फिल्म के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)


यूजर्स ने दी बधाई

एक यूजर ने लिखा-बहुत बहुत बधाई  भैया। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ई फिल्म 100 मिलियन जाई। एक अन्य यूजर ने लिखा-पवन भैया भोजपुरी पावर स्टार किंग हैं।एक अन्य ने लिखा-पवन भैया जी सूर्यवंशम मूवी कब तक आएगा। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो पवन सिंह का नया गाना सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है। गाने का नाम है-गऊरा हो हमार। इस गाने को माँ अम्मा भक्ति फिल्म्स के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया है। गाना बहुत प्यारा है क्योंकि गाने में मां गौरा अपनी परेशानियां बाबा भोलेनाथ से कह रही हैं। यूट्यूब पर गाने को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।