
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले सिंगर और एक्टर पवन सिंह का बोलबाला हमेशा रहा है। अपनी फिल्मों और गानों से पवन सिंह फैंस का दिल जीतने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में पवन सिंह की फिल्म पावर स्टार और बजरंगी का शानदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो फैंस को खूब पसंद आया है लेकिन पअब पवन सिंह अपना नया गाना लेकर आए है जोकि कल रिलीज होने वाला है लेकिन उससे पहले पवन सिंह ने गाने का टीजर रिलीज किया है, जो हद से ज्यादा हॉट है। तो चलिए जानते हैं कि टीजर में क्या खास है।
नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह का रोमांस
पवन सिंह का नया गाने ने सोशल मीडिया पर रिलीज होने से पहले ही आग लगा रहा है। अभी गाने का सिर्फ टीजर ही रिलीज हुआ है और फैंस बेकाबू हो गए हैं। गाने में पवन सिंह नम्रता मल्ला के साथ हॉट पोज दे रहे हैं और दोनों के काफी बोल्ड डांस स्टेप भी किए हैं। वैसे भी जिस गाने में नम्रता मल्ला होती है, वो गाना सुपरहॉट होता ही है। टीजर के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा- तैयार हो जाई काहे कि, सबके रूह के जगावे वाला गाना आ रहल बा! POWERSTAR के #KamarDabadi release हो रहल बा कल सुबह 10 बजे!
View this post on Instagram
यूजर्स ने लुटाया प्यार
मतलब फुल गाने का मजा लेने के लिए आपको कल तक का इंतजार और करना पड़ेगा। फैंस टीजर पर भी खुल कर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ऐसा कोई शहर नहीं जहां पवन भईया के कहर नहीं। एक अन्य ने लिखा- पूजा बिना हवन के भोजपुरी बिना पवन के अधुरा बा। एक दूसरे ने लिखा-भईया गर्दा क़बरद हमनी के सपोर्ट बा। पोस्ट के नीचे तमाम आपको ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।