नई दिल्ली। ए आर रहमान (AR Rahman) एक सफल म्यूजिक कंपोजर हैं। उनके गाए गाने सुनने वाले लोग भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है। यही वजह है कि जब भी सिंगर कहीं स्टेज परफॉरमेंस करते हैं तो उनके चाहने वाले बड़ी संख्या में हाजिरी लगाने पहुंच जाते हैं। अपने गानों को लेकर तो एआर रहमान चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार उनके चर्चा में रहने का कारण कुछ और ही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर ए आर रहमान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिंगर अपनी पत्नी सायरा बानो संग स्टेज पर एक अवॉर्ड लेते नजर आ रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में ए आर रहमान पत्नी को लेकर काफी सारी बातें करते हैं। इसी दौरान जब माइक बोलने के लिए उनकी पत्नी सायरा बानो को दिया जाता है तो वो कुछ ऐसा कह बैठते हैं जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। चलिए अब आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला…
கேப்புல பெர்பாமென்ஸ் பண்ணிடாப்ள பெரிய பாய்
ஹிந்தில பேசாதீங்க தமிழ்ல பேசுங்க ப்ளீஸ் ? pic.twitter.com/Mji93XjjID
— black cat (@Cat__offi) April 25, 2023
क्या है ऐसा वायरल हो रहे वीडियो में…
सोशल मीडिया पर ए आर रहमान (AR Rahman Viral Video) का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही माइक सायरा बानो को बोलने के लिए दिया जाता है तो उन्हें टोकते हुए सिंगर (ए आर रहमान) ये कहते हैं कि ‘हिन्दी में नहीं तमिल में बोलो’। रहमान की इस बात को सुनने के बाद सायरा के चेहरे पर हैरानी वाली स्माइल आ जाती है और वो इंग्लिश में स्पीच देते हुए कहती हैं, ‘मुझे माफ कीजिएगा पर में तमिल भाषा अच्छे से नहीं बोल सकती’। आगे सायरा कहती हैं कि उन्हें काफी खुशी है। मैं इनकी (पति ए आर रहमान) आवाज को काफी पसंद करती हूं। मुझे इनकी आवाज से प्यार है।
क्यों भड़का है लोगों का गुस्सा
अब ए आर रहमान द्वारा सरेआम मंच पर पत्नी सायरा बानो को इस तरह से हिन्दी बोलने से रोकना भारतीयों को पसंद नहीं आया। लोग मंच से सिंगर द्वारा हिन्दी भाषा का अपमान करने पर नाराजगी जताते रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि सिंगर ने इस तरह से स्टेज पर लोगों के सामने जो कहा है वो गलत है। कुछ यूजर्स सिंगर पर गुस्सा निकालते हुए कह रहे हैं, “पैसे कमाने के लिए हिन्दी में गाने गाते हैं। इसी से पेट पालते हैं और नफरत भी हिन्दी भाषा से ही करते हैं”।