नई दिल्ली। ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म आज यानी 5 मई को रिलीज हो गई है। फिल्म को जहां एक तरफ पॉजीटिव रिव्यू मिले है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने फिल्म को निगेटिव रिव्यू भी दिए है। जब से फिल्म का टीजर आया था तब से लोगों ने फिल्म का विरोध करना शुरू कर दिया था। लोगों का कहना था कि इस फिल्म से लोगों को गलत संदेश मिल रहा है। फिल्म को बैन करने की मांग भी की गई थी जिसमें सुप्रीम कोर्ट और केरल कोर्ट ने याचिका रद्द कर दिया। अब इसी बीच फिल्म की कास्ट को लेकर लोग अपनी-अपनी राय दे रहे है।
अदा शर्मा की एक्टिंग
दरअसल, फिल्म में अदा शर्मा मुख्य भूमिका के रूप में दिखाई दे रही है। अदाह शर्मा के अलावा फिल्म में सोनिया बलानी, योगिता बिहानी और सिद्धि इडनानी भी नजर आ रहे है। फिल्म को सुदीप्तो सेन ने निर्देशित किया है। फिल्म में लीड रोल के रूप में अदा शर्मा की एक्टिंग ने लोगों को बिल्कुल नहीं लुभाया है। उनके किरदार की राइटिंग में तो कमी बताई ही जा रही है साथ ही अदाह शर्मा की एक्टिंग को भी लोग ना पसंद कर रहे है। लोगों का कहना है कि उनकी एक्टिंग एक समय पर चलकर थोड़ी इरीटेटिंग हो जाती है।
अदा की फीस
वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी उन 32000 महिलाओं की है जो नर्स बनकर लोगों को सेवा देना चाहती थी लेकिन फिर उन पर आईएसआईएस ने दबाव बनाकर उनका ब्रेनवॉश करके उनका धर्म बदलवाया। वहीं फिल्म की बात करें तो यह फिल्म 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और इसमें सबसे ज्यादा अदा शर्मा ने फीस ली है। अदा को इस फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये दिए गए है। वहीं बाकी सोनिया बलानी, योगिता बिहानी और सिद्धि इडनानी को 30-30 लाख रुपये दिए गए है।