newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tiku Weds Sheru Twitter Reaction: ‘आदिपुरुष’ का टॉर्चर झेल चुकी जनता को मिला ‘टीकू वेड्स शेरू’ का सहारा, नवाज-अवनीत की जोड़ी ने जीता दिल

Tiku Weds Sheru Twitter Reaction: फिल्म टीकू वेड्स शेरू कंगना रनौत की प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्मस के तहत बनाई गई है। इस फिल्म की पटकथा साई कबीर ने लिखी है। इसकी निर्माता कंगना रनौत हैं।

नई दिल्ली। नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी और अवनीत कौर स्टारर फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ आज अमेज़न प्राइम पर रिलीज की जा चुकी है। फिल्म अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई थी। फिल्म में नवाजुद्दीन और अवनीत के बीच उम्र का बड़ा फासला होने के बावजूद दोनों के बीच किसिंग सीन को फिल्माया जाना बहस का मुद्दा बना और लोगों ने इस बात से नवाज को काफी ट्रोल भी किया। इसे देखकर ऐसा लग रहा था कि शायद ये फिल्म कोई कमाल नहीं दिखा पाएगी लेकिन आदिपुरुष का टॉर्चर झेल चुके लोगों ने इस फिल्म का दिल खोल कर स्वागत किया। हल्की-फुल्की कॉमेडी और ह्यूमर से भरपूर ये फिल्म लोगों को पसंद आ रही है।

अपनी खूबसूरती के कारण सोशल मीडिया पर मशहूर अवनीत कौर फिल्म टीकू वेड्स शेरू से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ बनाई गई है। नवाज और अवनीत की जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है। लोग सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

मशहूर फिल्म क्रिटिक रजत लंकड़ ने इस फिल्म को ‘फन एंड एंटरटेनिंग’ बताया है और 3 स्टार दिए हैं।

वहीं एक और मीडिया फर्म ने फिल्म में अवनीत की एक्टिंग को ‘नैचुरल’ बताया है।

एक अन्य यूजर ने फिल्म के एक सीन में बैठी इमोशनल अवनीत की फोटो और कंगना और अवनीत की एक फोटो का कोलाज बना कर शेयर किया है और लिखा- ‘अवनीत ने इमोशनल सीन को बेहतरीन तरीके से निभाया और निभाए भी क्यों न आखिरकार सेट पर उन्हें ट्रेनिंग कंगना रनौत ने जो दी है।’

एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘अभी-अभी फिल्म टीकू वेड्स शेरू देखी। ये फिल्म सच में अपने आप में एक परिपूर्ण फिल्म है।’

सोशल मीडिया पर फिल्म टीकू वेड्स शेरू को लेकर लोगों के पॉजिटिव रिएक्शन देखकर यही लगता है कि आदिपुरुष की टॉर्चर से इस फिल्म ने लोगों को राहत दी है। नवाज और अवनीत की जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने का काम बखूबी कर रही है।

आपको बता दें कि फिल्म टीकू वेड्स शेरू कंगना रनौत की प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्मस के तहत बनाई गई है। इस फिल्म की पटकथा साई कबीर ने लिखी है। इसकी निर्माता कंगना रनौत हैं।