नई दिल्ली। नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी और अवनीत कौर स्टारर फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ आज अमेज़न प्राइम पर रिलीज की जा चुकी है। फिल्म अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई थी। फिल्म में नवाजुद्दीन और अवनीत के बीच उम्र का बड़ा फासला होने के बावजूद दोनों के बीच किसिंग सीन को फिल्माया जाना बहस का मुद्दा बना और लोगों ने इस बात से नवाज को काफी ट्रोल भी किया। इसे देखकर ऐसा लग रहा था कि शायद ये फिल्म कोई कमाल नहीं दिखा पाएगी लेकिन आदिपुरुष का टॉर्चर झेल चुके लोगों ने इस फिल्म का दिल खोल कर स्वागत किया। हल्की-फुल्की कॉमेडी और ह्यूमर से भरपूर ये फिल्म लोगों को पसंद आ रही है।
अपनी खूबसूरती के कारण सोशल मीडिया पर मशहूर अवनीत कौर फिल्म टीकू वेड्स शेरू से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ बनाई गई है। नवाज और अवनीत की जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है। लोग सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
View this post on Instagram
मशहूर फिल्म क्रिटिक रजत लंकड़ ने इस फिल्म को ‘फन एंड एंटरटेनिंग’ बताया है और 3 स्टार दिए हैं।
#TikuWedsSheru is “??? & ????????????”#TikuWedsSheruOnPrime does a good job of balancing humor & drama. The story is engaging & the pacing is brisk#NawazuddinSiddiqui is particularly good as Sheru, bringing a lot of nuance & depth to the character. #AvneetKaur… pic.twitter.com/Joz5KesAKV
— Rajat R Lunkad (@rajatlunkad) June 23, 2023
वहीं एक और मीडिया फर्म ने फिल्म में अवनीत की एक्टिंग को ‘नैचुरल’ बताया है।
#TikuWedsSheru review: #AvneetKaur is a natural, and portrays with ease the dreams and desires of a girl who aspires to become a film starhttps://t.co/oNlIgZvJWg
Reported by: Gautaman Bhaskaran
— News18.com (@news18dotcom) June 23, 2023
एक अन्य यूजर ने फिल्म के एक सीन में बैठी इमोशनल अवनीत की फोटो और कंगना और अवनीत की एक फोटो का कोलाज बना कर शेयर किया है और लिखा- ‘अवनीत ने इमोशनल सीन को बेहतरीन तरीके से निभाया और निभाए भी क्यों न आखिरकार सेट पर उन्हें ट्रेनिंग कंगना रनौत ने जो दी है।’
The Reason Behind Why #AvneetKaur Pull Off Emotional Scenes So Well , #KanganaRanaut Was There To Guide Her On Sets We all Know K Is Legend When It’s Comes To Emotional Breakdown Scenes ? #TikuWedsSheru #TikuWedsSheruOnPrime #AvneetKaur #AvneetKaur #TikuWedsSheru pic.twitter.com/UOaYM1T87t
— SATYAM TIWARI (@satyam_h_tiwari) June 23, 2023
एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘अभी-अभी फिल्म टीकू वेड्स शेरू देखी। ये फिल्म सच में अपने आप में एक परिपूर्ण फिल्म है।’
Watched @Nawazuddin_S and @iavneetkaur #TikuWedsSheru with the entire family and it turned out to be such a wholesome film! At the end, my dada ji said “#NawazuddinSiddiqui ki film dekhi bahut dino baad” @amazonprimenow @KanganaTeam is acing the producer game! #SaiKabir well done pic.twitter.com/P0W1jfWJVH
— Ishaan Bakshi (@bakshi_ishaan) June 23, 2023
सोशल मीडिया पर फिल्म टीकू वेड्स शेरू को लेकर लोगों के पॉजिटिव रिएक्शन देखकर यही लगता है कि आदिपुरुष की टॉर्चर से इस फिल्म ने लोगों को राहत दी है। नवाज और अवनीत की जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने का काम बखूबी कर रही है।
आपको बता दें कि फिल्म टीकू वेड्स शेरू कंगना रनौत की प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्मस के तहत बनाई गई है। इस फिल्म की पटकथा साई कबीर ने लिखी है। इसकी निर्माता कंगना रनौत हैं।