newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दीपिका-कैटरीना जैसा परफेक्ट फिगर पाने के लिए खर्च करनी पड़ती है मोटी रकम, जानें सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला के चार्जेज

Yasmin Karachiwala fee: अपने इस पेशे के बल पर यास्मीन कराचीवाला(Yasmin Karachiwala fee) कई अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2013 में  बेस्ट फिटनेस इंस्ट्रक्टर अवॉर्ड जीता था, जिसके अलावा 2015 में बेस्ट फिटनेस एक्सपर्ट का अवॉर्ड मिला था।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की डीवास खूबसूरती की मिसाल हैं। उनकी फिटनेस, खूबसूरती, टोन्ड बॉडी को देखकर हर किसी का दिल जोरों से धड़कना शुरू कर देता है लेकिन इस खूबसूरती को पाने और मेंटेन करने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है। खाने से लेकर एक्सरसाइज तक का ध्यान रखना पड़ता है लेकिन क्या आपको पता है कि खूबसूरती को मेंटेन करने के लिए कितना पैसा बहाना पड़ता है। तो चलिए बताते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के फिगर को शेप देने में मदद करने वाली सेलिब्रिटी फिटनेस यास्मीन कराचीवाला(Yasmin Karachiwala fee)  कितना चार्ज करती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

कौन हैं सेलिब्रिटी फिटनेस यास्मीन कराचीवाला

सेलिब्रिटी फिटनेस यास्मीन कराचीवाला(Yasmin Karachiwala fee) काफी फेमस हैं। वो बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone), प्रीति जिंटा,कैटरीना कैफ(Katrina Kaif)  जैसी एक्ट्रेसेस को ट्रेनिंग देती हैं। खास बात ये हैं कि , यास्मीन भारत की पहली बैलेंस्ड बॉडी मास्टर पिलेट्स इंस्ट्रक्टर और फ्लेचर पिलेट्स इंस्ट्रक्टर भी हैं।

एक रिपोर्ट की मानें तो 12 सेशन के यास्मीन 20000 रुपये लेती है, जबकि एक सेशन के 1500- 3000 तक लेती हैं। अगर आप पर्सनल सेशन न लेकर ग्रुप में सेशन लेना चाहती हैं, तो उसके लिए आपको 1000 रुपये खर्च करने होंगे, वो भी एक सेशन के। अगर आप भी एक्ट्रेसेस के जैस फिगर और फिटनेस पाना चाहते हैं, तो इतने रुपये तो आपको खर्च करने ही पड़ेंगे।

वसूल करती हैं मोटी रकम

अपने इस पेशे के बल पर यास्मीन कराचीवाला(Yasmin Karachiwala fee) कई अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2013 में  बेस्ट फिटनेस इंस्ट्रक्टर अवॉर्ड जीता था, जिसके अलावा 2015 में बेस्ट फिटनेस एक्सपर्ट का अवॉर्ड मिला था। साल 2015 में ही फिटनेस ट्रेनर को जाइंट्स अवॉर्ड्स और रोटरी अवॉर्ड भी  मिला था। यास्मीन की सोशल मीडिया पर फॉलोविंग भी काफी तगड़ी है..। उन्हें 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अपने प्रोफेशनल फ्रंट के अलावा यास्मीन अपने निजी जीवन में भी अच्छा कर रही हैं। उनके दो बेटे हैं और उन्होंने मिनहाज कराचीवाला से शादी की थी।