
नई दिल्ली। आज से कुछ समय पहले तक ये खबर थी कि ईशान खट्टर की फिल्म पिप्पा सिनेमाघर में रिलीज़ होगी। कई महीने पहले इस फिल्म के टीज़र को रिलीज़ किया गया था। पिप्पा फिल्म के टीज़र के बाद से लोगों को फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ गई थी। पिप्पा फिल्म का टीज़र लोगों को पसंद आया था। पिप्पा फिल्म की कहानी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म की सिनेमेटोग्राफी, एक्टिंग, डायरेक्शन और संवाद टीज़र देखकर तो अच्छे लगे थे। तब से लोग इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन फ़िल्म अभी तक रिलीज़ नहीं की गई है। ऐसे में क्या ये फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ करने की तैयारी चल रही है। यहां हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।
आपको बता दें इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है। ऐसे में मेकर्स की फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट का मन बना रहे हैं। मेकर्स ऐसा निर्णय रॉनी स्क्रूवाला और सिनेमाघरों के साथ चल रही लीगल लड़ाई के कारण ले सकते हैं। रॉनी स्क्रूवाला ने हाल ही में सिनेमाघरों पर भेदभावपूर्ण रवैये को लेकर पेटिशन डाली थी। और बताया था कि मल्टीप्लेक्स मालिक उन पर कई चीज़ें करने के लिए जबरदस्ती कर रहे हैं।
हालांकि निर्माता उसके बाद अपने आरोपों को सही तरह से साबित नहीं कर पाए। और उसके बाद से दोनों के बीच व्यवहार में तल्खी सी देखी गई और वो माहौल सही नहीं हो पाया। मल्टीप्लेक्स और निर्माता के बीच कुछ भी व्यवहार की बात नहीं हो सकी। जिसके बाद अब मेकर्स इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट की योजना बना रहे हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि मेकर्स इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट से काफी संतुष्ट भी हैं।
When I joined RKF in 2021, the look test of Pippa was going on. Ishan Khattar was that young, alive and super-confident guy spreading his positivity. I instantly felt this is the perfect place for me to work and grow. Sooo eagerly waiting for this. ❤️❤️ https://t.co/MVd0FZ8bZZ
— Sagar Srivastava (@Nakshebaaz) August 15, 2022
पिप्पा फिल्म बलराम सिंह मेहता की किताब The Burning Chaffees पर आधारित है। इस फिल्म में ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर, इनामुल हक़ और सोनी राज़दान जैसे कलाकारों ने काम किया है। फिल्म को राजा मेनन ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा राजा मेनन ने इस फिल्म का स्क्रीनप्ले तन्मय मोहन और बलराम सिंह मेहता के साथ लिखा है। जैसा मैंने पहले फिल्म का टीज़र फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ाता है लेकिन फिल्म कब ओटीटी पर रिलीज़ होगी। इसके लिए हमें कुछ इंतज़ार करना पड़ेगा। अभी इस फिल्म के रिलीज़ की ऑफिसियल घोषणा होना बाकी है।