नई दिल्ली। पवन खेड़ा कांग्रेस के जाने-माने प्रवक्ता में से एक हैं और क्योंकि वो कांग्रेस के प्रवक्ता हैं इसलिए ये उम्मीद की जाती कि कम से कम वो किसी के नाम और उसके पिता के नाम को तोड़ने-मड़ोड़ने की जुर्रत नहीं करेंगे। लेकिन पवन खेड़ा ने इस बार प्रधानमंत्री मोदी और उनके पिता के नाम से खिलवाड़ किया है और उसे तोड़कर प्रधानमंत्री के पिता के नाम के साथ अपमान कर रहे हैं। पवन खेड़ा सिर्फ नाम को तोड़ते ही नहीं हैं बल्कि उसके बाद मुस्कुराते भी हैं। आम तौर पर होता ये है कि जब हम भूलवश किसी का नाम का उच्चारण सही से नहीं कर पाते हैं, तो हम सामने वाले व्यक्ति से माफ़ी मांगते हैं और अपनी ही बात पर शर्मिंदा होते हैं। लेकिन पवन खेड़ा, अपनी इस गलती पर मीडिया के सामने मुस्कुराते हैं यहां हम इसी बारे में आपको बताएंगे।
CONGRESS BRIEFING ON ADANI ROW
“We are demanding JPC for answers. Why are all agencies silent on #AdaniRow?” asks @Pawankhera pic.twitter.com/6ABJOG6Phx
— Mirror Now (@MirrorNow) February 17, 2023
सोशल मीडिया पर पवन खेड़ा का एक बयान तेज़ी से वायरल हो रहा है। जहां वो अपने बयानों के माध्यम से मोदी सरकार पर भड़कते दिखाई देते हैं वहीं वो गलत ढंग से नरेंद्र मोदी और उनके पिता का नाम उच्चारण करते हैं। पवन खेड़ा कहते हैं जब नरसिम्हा राव जेपीसी बना सकते थे। अटल बिहारी वाजपेई जेपीसी बिठा सकते थे फिर नरेंद्र गौतमदास मोदी को क्या प्रॉब्लम है। इसके बाद वो पास बैठे हुए शख्स से पूछते हैं गौतमदास है, दामोदरदास। अपनी इस गलती के बाद, न वो माफ़ी मांगते हैं न कुछ, बल्कि मुस्कुराने लगते हैं।
The Congress has repeatedly targeted PM Modi for his humble origins and now they haven’t even spared his dead father, who had nothing to do with politics…
Congress’s deep seated sense of entitlement and disdain for a self made man doesn’t sit well with an aspirational India. pic.twitter.com/xILdD0sm8r
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 20, 2023
नरेंद्र मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है। वहीं उनके पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी है। इस प्रकार पवन खेड़ा सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी का ही नहीं बल्कि उनके पिता का भी अपमान करते हैं। उनके इस वायरल वीडियो पर लोग तमाम तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और पवन खेड़ा अब ट्रोल के निशाने पर हैं।
People embarrassed to use own family’s name eg;‘Rajiv ‘Firoze’ Ghandy, Sonia ‘Stefano’ Ghandy, Priyanka ‘Robert’ Vadra. PIDIS are ridiculing one who uses his legacy with pride.
यह मज़ाक़ बहुत भारी पड़ेगा। मनीशंकर अइयर के बाद अब @Pawankhera ने कब्र खोदी है. pic.twitter.com/OyzgcS9lC1— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) February 20, 2023
इसके अलावा बता दें उनके इस बयान के बाद फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री भी चुप नहीं हैं और उन्होंने भी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “लोग अपने परिवार का ना उपयोग करने में शर्मिंदा हैं।” आगे विवेक अग्निहोत्री ने गांधी परिवार के नामों को तोड़-मड़ोड़कर प्रस्तुत किया और लिखा, “यह मजाक बहुत भारी पड़ेगा, मनीशंकर अइयर के बाद अब पवन खेड़ा ने कब्र खोदी है।