नई दिल्ली।ऑस्कर 2023 में भारत का जलवा कायम रहा। गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म The Elephant Whisperer ने बेस्ट शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में बाकी सभी फिल्मों को पछाड़ते हुए जीत हासिल की और राजामौली की आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम किया। ऑस्कर पाकर हर भारतीय ने खुद को गौरांवति महसूस किया। खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्कर जीतने पर आरआरआर की टीम और गुनीत मोंगा को बधाई दी लेकिन अब ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंसाल्विस पीएम मोदी से मिलने के लिए पहुंची हैं।
पीएम मोदी ने की तारीफ
The Elephant Whisperer की डायरेक्टर गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंसाल्विस ऑस्कर लेकर पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंची। गुनीत अपने साथ ऑस्कर लेकर पहुंची। इस बात दी जानकारी पीएम मोदी ने अपने ट्विटर के जरिए दी। उन्होंने ऑस्कर विनर के साथ फोटो क्लिक कराई और फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। फोटो में पीएम मोदी खुद ऑस्कर को हाथ में लेकर खड़े हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की सिनेमाई प्रतिभा और सफलता ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है और प्रशंसा भी की है। आज इससे जुड़ी शानदार टीम से मिलने का अवसर मिला। उन्होंने भारत को बहुत गौरवान्वित किया है”
The cinematic brilliance and success of ‘The Elephant Whisperers’ has drawn global attention as well as acclaim. Today, I had the opportunity to meet the brilliant team associated with it. They have made India very proud. @guneetm @EarthSpectrum pic.twitter.com/44u16fbk3j
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2023
यूजर्स कर रहे प्यारे-प्यारे कमेंट्स
यूजर्स भी पोस्ट पर प्यारे-प्यारे कमेंट कर रहे हैं और गुनीत और कार्तिकी की तारीफ कर रहे हैं। इससे पहले गुनीत इस अवॉर्ड को लेकर द एलिफेंट व्हिस्पर्स फिल्म के कलाकार बोम्मन और बेल्ली के पास पहुंची थी और दोनों के चेहरे की स्माइल ने फैंस का दिल जीत लिया था। बता दें कि बोम्मन और बेल्ली वहीं कलाकार हैं जो रघु(हाथी के बच्चा) की देखभाल करते हैं, वो भी अपने बच्चे की तरह। ऑस्कर लिए दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, फैंस ने भी फोटो पर जमकर प्यार बरसाया था।