newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi With Rishab Shetty: हिन्दू सभ्यता पर बनी फिल्म कांतारा के डायरेक्टर से मिले PM मोदी

PM Modi With Rishab Shetty: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक इवेंट में सोशल मीडिया के तमाम इन्फ्लुएंसर और फिल्म एवं स्पोर्ट जगत के तमाम लोगों से कर्नाटक में मिले। यहां हम आपको इसे बारे में बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। कांतारा फिल्म की सराहना खूब हुई और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई। कन्नड़ा की ये एक ऐसी फिल्म थी जिसने ऐसे समय में बॉक्स ऑफिस पर पैसा कमाया जब हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर पा रही थी। इस फिल्म को बनाने वाले थे कन्नड़ डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी। जिन्होंने अपनी फिल्म के जरिए पहले कन्नड़ा के लोगों के अंदर और फिर सभी लोगों के दिलों में राज किया। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक इवेंट में सोशल मीडिया के तमाम इन्फ्लुएंसर और फिल्म एवं स्पोर्ट जगत के तमाम लोगों से कर्नाटक में मिले। यहां हम आपको इसे बारे में बताने वाले हैं।

आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी कला और संस्कृति पर जोर देते रहते हैं और अपने तरीके से खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक में कई इन्फ्लुएंसर और कलाकारों से मिले जहां वो कांतारा के निर्देशक ऋषभ शेट्टी से मिले। ऋषभ शेट्टी की फोटो प्रधानमंत्री मोदी के साथ वायरल हो रही है।

प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ ऋषभ से ही नहीं बल्कि कर्नाटक के रॉकी भाई उर्फ़ केजीएफ स्टारर यश से और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर श्रद्धा से भी मुलाक़ात की। पुनीत राजकुमार साउथ के और कन्नड़ा सिनेमा के बड़े स्टार में से एक माने जाते हैं और 2022 में अचानक से उनकी आकस्मिक मौत हो गई, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी पुनीत राजकुमार की पत्नी अश्विनी राजकुमार से भी मिले। कलाकारों के साथ ही साथ प्रधानमंत्री ने स्पोर्ट्स खिलाड़ी और भारत के पूर्व कोच अनिल कुंबले से भी मुलाक़ात की।

पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अय्यो श्रद्धा नाम से प्लेटफार्म चलाती हैं। और श्रद्धा बताती हैं कि जब प्रधानमंत्री उनसे मिले तो उन्होंने सबसे पहले अय्यो कहकर ही उन्हें बुलाया। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने साउथ सिनेमा की फिल्म और कल्चर के बारे में बातचीत की। इसके अलावा साउथ सिनेमा में महिलाओं को दी जाने वाली प्राथमिकता पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत किया। इसके अलावा उन्होंने कन्नड़ फिल्म केजीएफ 2 और कांतारा फिल्म की सफलता के बारे में भी बातचीत की। कर्नाटक में हो रहे ऐरो इंडिया शो में प्रधानमंत्री नए भारत के सपने को लेकर इस कार्यक्रम में शामिल हुए।