नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है जहां अभीरा को दादीसा ने पोद्दार फर्म में जॉब ऑफर दे दी है लेकिन अभीरा धर्मसंकट में है क्योंकि जॉब लेकर वो विद्या को नाराज नहीं करना चाहती है और नहीं लेकर दादीसा को भी अपसेट नहीं करना चाहती। उधर विद्या के गुस्से से परेशान अरमान भी अभीरा को पूरा समय नहीं दे पा रहा है। अब सीरियल में तीन महीने का लीप और एक मेजर ट्विस्ट भी आने वाला है। तो चलिए बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है आज के एपिसोड का पूरा हाल!!
अभीरा की असमंजस:
सीरियल ये रिश्ता… के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा असमंजस में है कि वो जॉब ले की न ले…अरमान उससे पूछता है तुम क्या करोगी तो वो कहती है- ”अगर जॉब ले लेती हूं तो मां नाराज होंगी, अगर नहीं लिया तो दादीसा अपसेट हो जाएगी।” उधर रूही भी अभीरा को खीर खिलाने आती है और उसे जॉब ले लेने की सलाह देती है। इतने में मनीष का कॉल आता है और रूही और अभीरा को साथ में देख मनीष और स्वर्णा बेहद खुश हो जाते हैं।
दादीसा की चाल:
उधर विद्या कावेरी से सवाल करती है कि उसने अभीरा को जॉब क्यू दी है ? इसपर कावेरी कहती है कि अरमान की डोर उस लड़की के हाथ में है और मेरे और तुम्हारे बाद अरमान ही है जो परिवार को जोड़कर रख सकता है। इसपर विद्या कहती है ये तो रोहित भी कर सकता है… जिसपर कावेरी विद्या को उन केसेस की फाइल दिखाती है जिसमें अरमान जीतने वाला है और रोहित हारने वाला है। कावेरी विद्या को कहती है रोहित में हिम्मत नहीं है। वो स्टैंड नहीं ले सकता है। उसके पोद्दार फर्म में भी हाल अच्छे नहीं है। ऐसे में अरमान ही है जो सब संभाल सकता है और अभीरा काबिल है। अगर वो पोद्दार फर्म से बाहर नौकरी करेगी तो पोद्दार फर्म के लिए खतरा बन जाएगी। वो अरमान को भी साथ ले जाएगी। ऐसे में हमारे फर्म पर ताला लग जाएगा जो हम होने नहीं देंगे। इसीलिए अभीरा को नौकरी दी ताकि वो हमारे लिए काम करे।
शो में आएगा लीप:
ये रिश्ता में अब जल्द तीन महीने का लीप भी आने वाला है जिसके बाद रूही प्रेग्नेंट होगी और सभी घरवाले बेहद खुश होंगे लेकिन अभीरा ये सब देख बेहद दुखी होगी और सोचेगी कि ये दिन मेरे नसीब में कभी नहीं होगा। इसपर अरमान उसे कहेगा कि मैंने सोचा ही नहीं कि ये सब तुम्हारे लिए कितना मुश्किल और दर्द भरा होगा। अब मैं तुम्हें और ये सहने नहीं दूंगा।