newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ponniyin Selvan motion poster out : मणि रत्नम दिखाने जा हैं ड्रीम प्रोजेक्ट, चोल वंश की कथा, मोशन पोस्टर किया रिलीज़

Ponniyin Selvan motion poster out : मणि रत्नम दिखाने जा हैं ड्रीम प्रोजेक्ट, चोल वंश की कथा, मोशन पोस्टर किया रिलीज़, “राजा राजा चोल”, जो आज तक के इतिहास में सबसे महान और वीर राजाओं में से एक हुए ये कहानी उनके बारे में दर्शाती है।

नई दिल्ली। मणि रत्नम का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसका नाम है पोंनियिन सेलवन। जिसे वो काफी वर्षों से बनाना चाहते थे पर हर बार जब वो इसे बनाने की कोशिश करते थे, तो कोई न कोई समस्या आकर खड़ी हो जाती थी। कभी बजट कम पड़ जाता था तो कभी फिल्म को शूट करने के लिए लोकेशन नहीं मिल पाती थी। काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद आखिरकार एक बहुत बड़ी स्टारकास्ट के साथ मणि रत्नम ने फिल्म का निर्माण कर लिया है और पोंनियिन सेलवन 1 आने को तैयार है। फिल्म की अगर कास्ट की बात करें तो इससे पहले फिल्म में लीड रोल की भूमिका विजय सेतुपति निभाने वाले थे पर उनकी डेट्स न मिल पाने के कारण इसकी कास्ट में परिवर्तन किया गया और अब फिल्म में मुख्य भूमिका विक्रम,जयम रवि,कार्थी, ऐश्वर्या रॉय बच्चन, तृषा, प्रकाश राज, सरथ कुमार, विक्रम प्रभु एवं अन्य कई सहकलाकार निभा रहे हैं। फिल्म को दो भागों में रिलीज़ किया जाएगा जहाँ पोंनियिन सेलवन 1 का मोशन पोस्टर आज रिलीज़ किया गया है।

क्या है मोशन पोस्टर में

मोशन पोस्टर में बताया गया है कि, “चोल आ रहे हैं।” आपको बता दें मोशन पोस्टर को, फिल्म के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और उसमें जो लिखा है उसका हिंदी अनुवाद हम यहाँ कर रहे हैं –
“सम्भल कर, अपने आप को सम्भालो, एडवेंचर के लिए तैयार हो जाओ, चोल आ रहे हैं”

कहानी क्या होगी

आपको बता दें यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसे मणि रत्नम डायरेक्ट कर रहे हैं और कई अन्य प्रोड्यूसर के साथ जुड़कर इसे प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। फिल्म कल्कि कृष्णामूर्ति के नावेल पोंनियिन सेलवन पर आधारित है जिसे 1955 में लिखा गया था। मूलतः यह कहानी चोल डायनेस्टी के बारे में बताती है कि चोल डायनेस्टी कितनी बड़ी थी कहाँ तक उसका साम्राज्य था कौन कौन से साहसिक राजा थे और शक्ति नियंत्रण के लिए क्या क्या कोशिश करनी पड़ती थी और कैसे दुश्मन आपके राज्य में सेंध लगाना चाहते हैं। कहानी पोंनियिन सेलवन के पहले के काल को भी दर्शाती है और भारत के उस साहसिक राजा की कहानी कहती है जिसके जैसा वीर आज तक पैदा ही नहीं हुआ। “राजा राजा चोल”, जो आज तक के इतिहास में सबसे महान और वीर राजाओं में से एक हुए ये कहानी उनके बारे में दर्शाती है।

ये फिल्म क्यों है ख़ास

फिल्म बहुत खास है। आने वाले समय में जब ये रिलीज़ होगी तो ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। इस फिल्म के ख़ास होने की कई वजह हैं जिसमें पहली वजह है मणि रत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट होना। जी हाँ हर डायरेक्टर का एक ड्रीम प्रोजेक्ट होता है जिस पर वो पूरी जिंदगी मेहनत करता है और फिर उस पर फिल्म बनाता है। उसी तरह से यह फिल्म भी मणि रत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट है। दूसरी बात है कि ये कहानी भारत के उस साम्राज्य की कहानी कहती है जो सबसे बड़ा साम्राज्य था जिसमें एक से एक साहसिक राजा थे जिनके जैसे वीर राजा आज तक हुए ही नहीं हैं। इसके बाद ये फिल्म महत्वपूर्ण हो जाती है अपनी बड़ी कास्ट को लेकर, जहाँ ऐसे ऐसे कलाकारों को लिया गया है जो किसी न किसी व्यक्ति के फेवरेट हैं।

फिल्म में बॉलीवुड की अदाकारा ऐश्वर्या रॉय बच्चन जी हैं जिनका फिल्म में ड्यूल रोल है। इसके अलावा फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है वहीं फिल्म के संगीत को वैरामुत्तु ने लिखा है और दोनों ही नेशनल अवार्ड विनर हैं। अब, जब फिल्म का डायरेक्शन मणि रत्नम का ख़ास प्रोजेक्ट हो और इतनी बड़ी कास्ट हो और एक से बढ़कर एक गाने लिखने वाले और उसे म्यूजिक देने वाले हों तो फिल्म तो सबके दिलों पर राज करेगी ही।