
नई दिल्ली। रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ सीजन 2 जब से शुरु हुआ है तभी से इसे लेकर लगातार चर्चा हो रही है। शो में मौजूद कंटेस्टेंट लगातार अपनी जिंदगी से जुड़े खुलासे कर रहे हैं। अब इसी क्रम में पूजा भट्ट ने अपने जिंदगी के सबसे मुश्किल पलों याद किया है। पूजा भट्ट ने अपने पति और शादी को लेकर बात की और बताया कि तलाक के बाद वो कैसे हालातों में पहुंच गई थीं।
तलाक होना मौत जैसा- पूजा भट्ट
शो के लेटेस्ट एपिसोड में पूजा भट्ट अपनी जिंदगी के उन पलों का जिक्र करते हुए नजर आती हैं जब उन्होंने अपने पति मनीष मखीजा से तलाक लिया था। बिग बॉस ओटीटी 2 में कंटेस्टेंट जिया शंकर से साथ इन बातों को साझा करते हुए पूजा भट्ट कहती हैं कि उनकी शादी साल 2003 में हुई थी और वो 2014 में डाइवोर्स लेकर अलग हो गई।
पूजा भट्ट ने डाइवोर्स के लिए खुद को ही जिम्मेदार बताया और कहा कि मैं झूठ नहीं बोलना चाहूंगी। अलग होने का फैसला पूरी तरह से मेरा ही था। मनीष मखीजा बुरे इंसान नहीं हैं। मैं अपनी जिंदगी को खुलकर जीना चाहती हूं। अपने पुराने रिश्ते को बरकरार रखना चाहती हूं। जो भी कुछ हमारे बीच था वहीं था। लेकिन फिर मुझे ये महसूस हुआ कि मैं खुद को खो चुकी हूं। ये किसी की जिंदगी के लिए सही नहीं है। मेरा (पूजा भट्ट) मनीष मखीजा से अलग होना लाइफ का सबसे लोएस्ट फेज था।
शराब का भी लिया सहारा
आगे पूजा भट्ट ने कहा कि तलाक लेना मौत जैसा है। ऐसा लग रहा था जैसे मैंने खुद को पूल के नीचले हिस्से में धकेल दिया। लेकिन फिर मुझे अंदर से आवाज आई कि बॉस…मैं खुद को ऐसा नहीं छोड़ सकती। उस पल को मैंने आंखों से देखा है। ये महसूस किया है आप कहां पहुंच गए हो। बोतल और इंसान का फर्क समझा। अब वो खुद को संभाल चुकी हैं।