नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 में आज वीकेंड का वार एपिसोड आने वाला है और सलमान खान कंटेस्टेंट क्लास लगाने वाले हैं। खबरें हैं कि आज आकांक्षा पुरी शो से बाहर हो सकती हैं। इस हफ्ते अभिषेक मल्हान, जिया शंकर और आकांक्षा पुरी नॉमिनेट हुई हैं।बीते हफ्ते नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी को शो से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था। शो से बाहर जाने के बाद से ही आलिया सलमान खान और पूजा भट्ट पर निशाना साध रही हैं। अब एक बार फिर उन्होंने पूजा भट्ट पर निशाना साधा है। तो चलिए जानते हैं कि आलिया ने क्या कहा है।
पूजा भट्ट पर किया पलटवार
आलिया पर पूजा भट्ट ने हमेशा इल्जाम लगाया कि वो अपने पति का नाम लेकर शो में विक्टिम कार्ड खेल रही थी। अब आलिया ने इसी बात को लेकर पलटवार किया है। आलिया ने कहा है कि उन्होंने कभी शो में अपने पति का नाम लेकर सुर्खियां नहीं बटोरी हैं, अगर ऐसा होता वो आज अपने पति के पीछे होती और उनके पैसे को पीछे होती, लेकिन ऐसा नहीं है। आलिया ने आगे कहा है कि पूजा की सच ही ऐसी है कि उन्हें लगता है कि मैं शो में विक्टिम कार्ड प्ले कर रही थी लेकिन मैं शो में कभी भी बेचारी बनकर नहीं आई थी। अगर मैं बेचारी होती तो इस शो में नहीं होती है। मैं एक फाइटर हूं और अपने बच्चों को अपनी मेहनत के बलबूते पर पालना।
View this post on Instagram
बेचारी नहीं हूं मैं- आलिया
उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं बेचारी होती तो अपने पति के खिलाफ केस कर देती, खूब पैसे कमाती लेकिन ऐसा नहीं है। पूजा भट्ट को लेकर आलिया ने कहा कि पूजा भट्ट अपने पिता के नाम लेकर शो में विक्टिम कार्ड खेल रही हैं। उनके पिता का नाम पहले से ही जाना-माना नाम रहा है और वो शो में कहती-रहती हैं कि ‘मैं महेश भट्ट की बेटी हूं’, अरे भाई आप खुद पूजा भट्ट हैं, आप भी एक बड़ा नाम हैं लेकिन आप अपने नाम के अलावा अपने पिता का नाम भी यूज कर रही हैं। आपको खुद को मजबूत करने के लिए अपने पिता के नाम की जरूरत है।