newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पूनम बनी मिस्ट्री… मौत की खबर देने वाले का नंबर फर्जी, नहीं मिल रही बॉडी, परिवार वाले भी गायब

Poonam Pandey Death News: नेटिजन्स दावा कर रहे थे कि पूनम का अकाउंट हैक हो गया है या फिर ये एक पब्लिसिटी स्टंट है। लेकिन धीरे-धीरे लोगों को लगने लगा कि शायद ये सच है और कई सेलिब्रिटीज भी सोशल मीडिया पर पूनम को श्रद्धांजलि देने लगे। लेकिन अब बीती रात से एक बार फिर पूनम की मौत पर संदेह बरक़रार हो गया है और कहा जा रहा है कि पूनम जिन्दा है? इस संदेह के पीछे कई कारण है, चलिए बताते हैं विस्तार से…

नई दिल्ली। ग्लैमर गलियारों से बीते दिन एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। लॉक अप और बिग बॉस फेम मॉडल-एक्ट्रेस पूनम पांडे के ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट किया गया जिसमें कहा गया कि पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो चुकी है। इस खबर के सामने आते ही हर कोई परेशान हो गया। किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं आ रहा था, नेटिजन्स दावा कर रहे थे कि पूनम का अकाउंट हैक हो गया है या फिर ये एक पब्लिसिटी स्टंट है। लेकिन धीरे-धीरे लोगों को लगने लगा कि शायद ये सच है और कई सेलिब्रिटीज भी सोशल मीडिया पर पूनम को श्रद्धांजलि देने लगे। लेकिन अब बीती रात से एक बार फिर पूनम की मौत पर संदेह बरक़रार हो गया है और कहा जा रहा है कि पूनम जिन्दा है? इस संदेह के पीछे कई कारण है, चलिए बताते हैं विस्तार से…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

दरअसल पूनम पांडे की मौत की खबर को अब एक दिन बीत चुका है लेकिन अभी तक न उनकी बॉडी सामने आई है और न ही उनके परिवार के सदस्य फोन उठा रहे हैं। पूनम की मौत की खबर शुरू से ही शंका का विषय बनी हुई है, जिसके कई कारण हैं। मौत की खबर सामने आने के बाद जब पूनम के ड्राइवर से बात की गई तो उसने कहा कि- ”दो दिन पहले तक तो मैडम एकदम ठीक थी शूटिंग में बिजी थीं। बहन का फोन भी ऑफ है। समझ में नहीं आ रहा है कि क्या हुआ है। लग रहा है कि उनका इंस्टाग्राम हैक हुआ है।”’

ये तो थी एक बात अब खुद को पूनम का मैनेजर बताने वाली महिला निकिता शर्मा जिसने एक प्रेस नोट जारी कर बताया था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से पूनम का निधन हो गया है। इस प्रेस नोट में ये भी लिखा था कि हमें सर्वाइकल कैंसर को हल्के में नहीं लेना चाहिए। प्रेस नोट में एक फोन नंबर लिखा हुआ था। जब इस नंबर पर कॉल किया गया तो ये नंबर फर्जी निकला। जिस आदमी ने कॉल उठाया वो पश्चिम बंगला का रहने वाला है और उसने कहा कि उसका पूनम पांडे से कोई वास्ता नहीं हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

पहले तो पूनम की PR टीम की मेंबर पारूल चावला ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की। लेकिन बाद में जब कई मीडिया हाउसेस ने दोबारा पूनम की PR टीम से संपर्क किया तो पता चला कि पूनम मुंबई नहीं थी और PR टीम को भी एक्ट्रेस की मौत की खबर सुबह-सुबह उनके परिवारवालों से फोन पर ही मिली। पूनम की PR टीम ने इसके बाद बताया कि- ‘‘ हम उनकी फैमिली से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आ रहा है। अभी तक बस इतना पता चला है कि उनकी बॉडी कानपुर में है।” लेकिन जब बाद में जब इसकी पड़ताल की गई तो पता चला कि कानपुर में पूनम पांडे की बॉडी है ही नहीं। यहां तक की कानपुर के कैंसर हॉस्पिटल में भी इस बाबत कोई जानकारी रिकॉर्ड नहीं है। कानपुर में पूनम के घर का जो पता दिया गया था वो भी गलत निकला। वहीं पूनम की मुंबई में मौजूद बहन श्रद्धा भी फोन नहीं उठा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

ऐसे में पूनम पांडे की मौत पर शक और भी गहराता जा रहा है। कई दावे ऐसे भी किये जा रहे हैं कि 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे होता है और कल के दिन देश की संसद में भी सर्वाइकल कैंसर को लेकर बात की गई, तो हो सकता है ये कैंसर अवेयरनेस को लेकर एक PR स्टंट हो, बहरहाल साफ़ कुछ भी नहीं है और पूनम पांडे की मौत की खबर के आगे प्रश्न चिन्ह कायम है।