
नई दिल्ली। 3 फरवरी के बाद से ही पूनम पांडे(Poonam Pandey) टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं क्योंकि उन्होंने मर कर दोबारा जन्म जो ले लिया है। पहले उन्होंने खुद ही अपनी मौत की खबर फैलाई और फिर अगले दिन जिंदा हो गईं, हालांकि उनकी इस हरकत की वजह से टीवी के सभी स्टार्स और उनके को-स्टार्स ने उनको खूब लताड़ा। अब पूनम पांडे और राखी सावंत(Poonam Pandey And Rakhi Sawant’s Audio Call Leaked ) के बीच का एक लीक ऑडियो कॉल(Audio Call Leaked) सामने आया है जिससे साबित होता है कि पूनम पांडे अपने भाव बढ़ाने वाली हैं। पूनम पांडे और राखी सावंत के बीच की ऑडियो कॉल काफी अजीब है और इसे खुद राखी ने ही लीक किया है, तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
View this post on Instagram
राखी- पूनम की ऑडियो चैट लीक
भले ही निगेटिव तरीके से लेकिन पूनम पांडे(Poonam Pandey Death) इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन हैं। कही न कही उन्हें राखी सावंत से ज्यादा स्पॉटलाइट मिल रही हैं और ऐसे में राखी भी कहा पीछे रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी और पूनम की बातचीत लीक(Poonam Pandey And Rakhi Sawant’s Audio Call Leaked)कर दी है, जिसमें कई सारे बीप लगे हैं। पहले दोनों पूनम पर छपे मौत के आर्टिकल पर बात कर रही हैं, जिसके बाद राखी कहती है कि अब तो तू फेमस हो गई है, अब इवेंट पर जाने का 5 लाख और 10 लाख लिया कर, और फिर मुझे शॉपिंग पर ले जाया कर। इस बात पर पूनम भी सहमति जताती हैं।
View this post on Instagram
बढ़ जाएंगे पूनम पांडे के भाव
बता दें कि राखी सावंत, शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे जैसी एक्ट्रेसेस इवेंट में जाकर लाख-सवा लाख रुपये लेती हैं। अब इवेंट्स के सिवा उन्हें इंडस्ट्री में बहुत कम ही काम मिलता है।
View this post on Instagram
ऐसे में पूनम पांडे को अचानक इतनी पॉपुलैरिटी मिलना राखी को भी हजम नहीं हो रहा है और वो उनकी ऑडियो लीक करके खुद भी स्पॉटलाइट में आना चाहती हैं। इससे पहले राखी अपने पति आदिल को लेकर खूब सुर्खियों में रही थी और आदिल को जेल कर पहुंचा दिया था।