नई दिल्ली। फॉलआउट वीडियो गेम सीरीज बेथेस्डा द्वारा बनाई गई अब तक कि सबसे अच्छी और सबसे ज्यादा इन्वॉल्व करने वाली सीरीज में से एक है। इंटरप्ले के बेसिक 1997 फॉलआउट गेम से लेकर ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम फॉलआउट 76 तक इस सीरीज में दर्शकों ने कई अलग-अलग चरित्र देखे हैं जो। पावर आर्मर, घोल्स, सुपर म्यूटेंट और सभी स्वीकार्य रूप से निराले हथियारों जैसी चीज़ों को देखना एक ऐसी फैसिनेटिंग चीज़ है, जिसका फॉलआउट फैन केवल सपना देख सकता हैं। लेकिन आपको बता दें कि अब ये सीरीज बहुत जल्द एक लाइव-एक्शन टीवी सीरीज के रूप में OTT प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर दस्तक देने वाली है। तो चलिए बताते हैं इसकी रिलीज से जुड़ी सारी डिटेल।
View this post on Instagram
इस दिन होगी रिलीज:
प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिसियल इंस्टा अकाउंट से फॉलआउट का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि इस सीरीज का प्रीमियर 11 अप्रेल से प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है। प्राइम वीडियो ने बताया है कि इस सीरीज़ के सभी आठ एपिसोड एक ही बार में स्ट्रीम किये जाएंगे, जबकि उन्होंने अपनी कुछ अन्य लोकप्रिय सीरीज़ जैसे द बॉयज़, रीचर और इनविंसिबल को वीकली रोलआउट दिया है।
बता दें कि प्राइम वीडियो ने CCXP 2023 संस्करण में एक प्रस्तुति के दौरान फॉलआउट का टीजर ट्रेलर रिलीज किया था। अब प्राइम वीडियो ने बीते 7 मार्च को फॉलआउट का फुल ट्रेलर रिलीज किया। इस सीरीज का ट्रेलर बेहद शानदार है जो अपने फैंस को एक बेहतरीन लाइव-एक्शन एक्सपीरिएंस देने का वादा करता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि 11 अप्रैल को रिलीज होने वाले, फॉलआउट में वाल्टन गोगिंस, काइल मैकलाचलन, एला पर्नेल, माइकल एमर्सन, सरिता चौधरी, और मैटी कार्डारोपल नजर आएंगे।