
नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। इन दिनों काजल राघवानी बैक टू बैक फिल्में ला रही है और लगभग उनकी लेटेस्ट फिल्में दहेज और काला जादू पर बनी हैं। एक्ट्रेस की लेटेस्ट रिलीज फिल्म मुनिया भी टीवी पर आने वाली है,जिसमें कैसे काला जादू के नाम पर मुनिया की जिंदगी बर्बाद कर दी जाती है और पूरा गांव उन्हें डायन बुलाता है। ये फिल्म 26 अप्रैल को शाम 6 बजे और 27 अप्रैल को सुबह 10 बजे भोजपुरी सिनेमा पर रिलीज होने वाली है लेकिन इसी के साथ एक्ट्रेस की नई फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म में क्या खास है।
View this post on Instagram
नई फिल्म का पोस्टर रिलीज
काजल राघवानी ने सोशल मीडिया पर अपडेट किया है और अपनी नई फिल्म की जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर में एक्ट्रेस एक भूतनी की तरह दिख रही हैं और सबको डरा रही हैं और जबकि बाकी का परिवार काजल को देखकर भय में है। पोस्टर पर लिखा है- अमीरों का दहेज। फिल्म का पोस्टर काफी इंटरेस्टिंग है और लगता है कि इस बार काजल भूत बनकर ससुराल वालों को मजा चखाने वाली हैं।
View this post on Instagram
बैक टू बैक कर रही फिल्म
पोस्टर को फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा-असम से इस फिल्म को पूरा समर्थन। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसी ही फिल्मों पर फिल्में लाइए और हेटर्स की ऐसी की तैसी कीजिए। एक अन्य ने लिखा-तुम चुड़ैल भी अच्छी लगती हो…। काम की बात करें तो काजल की दुल्हन और दहेज फिल्म भी आ रही है, जिसमे काजल काजल के पिता को काजल की शादी करनी है लेकिन हर कोई 20 लाख का दहेज मांग रहा है। काजल शर्त रखती है कि वो दहेज के लालचियों के यहां शादी नहीं करेंगी।