
नई दिल्ली। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया आज के समय में प्रसिद्ध कलाकारों में से एक हैं और आज उनकी आने वाली फिल्म का नया पोस्टर सामने आ गया है। इस फिल्म को हिंदी, तमिल, और तेलुगु भाषाओं में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जायेगा। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करके आने वाली फिल्म की जानकारी दिया है।
MADHUR BHANDARKAR – TAMANNAAH BHATIA: ‘BABLI BOUNCER’ TO PREMIERE ON DISNEY PLUS HOTSTAR… #BabliBouncer – starring #TamannaahBhatia in the titular role and directed by #MadhurBhandarkar – will premiere on #DisneyPlusHotstar on 23 Sept 2022… #FirstLook posters… pic.twitter.com/bzAduQQ51R
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 20, 2022
तमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर को शेयर करते हुए अपनी आने वाले फिल्म की जानकारी दिया है। इस पोस्टर में तमन्ना एक बाउंसर के किरदार में हैं और उन्होंने पूरे काले रंग के कपड़े पहन रखे हैं और एक दरवाजे के सामने हाथ बांधकर खड़ी हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए तमन्ना ने लिखा है, ओये बावले सुना क्या, आ गया है बबली बाउंसर का टाइम! दिलों को ये जोड़ेगी या खूब हड्डियां तोड़ेगी? पता चलेगा जल्द ही।
बबली बाउंसर के किरदार के बारे में जब तमन्ना से पूछा गया तब उन्होंने बताया यह मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नही बल्कि जीवनभर का अनुभव है। जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी। तमन्ना ने फिल्म के लेखक की तारीफ करते हुए कहा, “यह फिल्म बेहतरीन ढंग से लिखी गयी है और इसके किरदार को ऐसे लिखा गया है जिसमें अभिनय करने के लिए काफी कुछ है। जिस तरह से किरदार को लिखा गया है और एक वर्ल्ड बनाया गया है ये फिल्म जरूर लोगों के दिल को जीतेगी और मैं भी बबली के किरदार को ऐसा निभाना चाहती हूं कि वह लोगों के दिल को छुए।”
फ़िलहाल देखने पर यह एक कॉमिक कहानी लग रही है जो बॉक्सर के किरदार पर केंद्रित होगी। इस कहानी को नार्थ इंडिया के एक गांव में सेट किया गया है। इसका मतलब इसमें आपको नार्थ इंडिया की टोन और बोली से और हंसी आने वाली है। यह फिल्ममेकर मधुर भंडारकर की फिल्म है जिसे 23 सितंबर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जायेगा। इस फिल्म का निर्माण स्टार स्टूडियो और जंगली पिक्चर के द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में तमन्ना भाटिया के साथ सौरभ शुक्ला और अभिषेक बजाज भी नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा इस फिल्म को डायरेक्ट मधुर भंडारकर करेंगे। मधुर भंडारकर ने इससे पहले 2017 में इंदु सरकार फिल्म को डायरेक्ट किया था। अगर तमन्ना की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो चिरंजीवी और कीर्ति सुरेश के साथ भोला शंकर में नज़र आएंगी जो की तमिल एक्शन ड्रामा वेदलम की तेलुगु रीमेक है।