नई दिल्ली। बॉलीवुड में अभी कई फिल्में चर्चा में है उनमें से एक ‘सत्यप्रेम की कथा’ है। जो कि काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म से पहली बार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। अभी कुछ दिन पहले यानी 18 मई को दोनों की फिल्म का टीजर आउट हुआ था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में दोनों की प्रेम कहानी को दिखाया गया है जिसे फैंस भी देखने के लिए इंतजार कर रहे है। अब इसी बीच इनकी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का पोस्टर भी मेकर्स ने आउट कर दिया है।
View this post on Instagram
‘सत्यप्रेम की कथा’ का पोस्टर हुआ रिलीज
दरअसल, ‘सत्यप्रेम की कथा’ फिल्म के मेकर्स ने इसका पोस्टर अब रिलीज कर दिया है। पोस्टर में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी दोनों काफी रोमांटिक पोज देते दिखाई दे रहे है। पोस्टर में दोनों एक्टर खेत में खड़े दिखाई दे रहे है और दोनों एक दूसरे के बेहद करीब होकर पोज दे रहे है। इनका ये अंदाज फैंस काफी पसंद कर रहे है और दोनों पर प्यार लुटा रहे है। पोस्टर में हम साफ देख सकते है कि कियारा ने स्वेटर पहना हुआ है वहीं कार्तिक सिंपल शर्ट में दिख रहे है। इस पोस्टर को कियारा और कार्तिक दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
View this post on Instagram
29 जून को फिल्म होगी रिलीज
वहीं आपको बता दें कि 18 मई को फिल्म का टीजर भी आउट हुआ था जिसमें दिखाया गया कि कार्तिक आर्यन अपनी आवाज में बोलते है कि बाते जो कभी पूरी ना हो, यादें जो अधूरे ना हो, हंसी जो कभी कम ना हो और आंखे जो कभी नम ना हो, और अगर हो तो ऐसा हो कि आंसू उसके हो औरआंखें मेरी हो। इसके बाद म्यूजिक बजता है और कार्तिक और कियारा का रोमांस दिखाया जाता है। आपको बता दें कि यह फिल्म इस साल 29 जून को सिनेमा घरों में दस्तक देगी।